अक्षय कुमार की Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में, सूर्या आयेंगे नजर !

अक्षय कुमार की Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में, सूर्या आयेंगे नजर ! हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विक्रम में सूर्या ने कैमियो का रोल किया था। जो लोगो को काफी पसंद आया ,और विक्रम मूवी ने अबतक 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार किया है। जानकारी के अनुसार Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में सूर्या आयेंगे नजर !
2020 में आयी सूर्या की Soorarai Pottru जिसे IMDB पर 8.7/10 की रेटिंग मिली थी। उसि फिल्म का रीमेक अब बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार कर रहे है।मूल में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता सूर्या ने पहले हिंदी रीमेक के लिए एक पूजा में भाग लिया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं। जिसकी शूटिंग शुरू है, सूर्या इस फिल्म में अपनी शूटिंग पूरी कर चुके है। जिसकी कुछ तस्वीरे उन्होंने और अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर पर भी डाली है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन के प्रोड्यूसर सूर्या है,और वो इस फिल्म में छोटा सा रोल भी कर रहे है।
यह फिल्म सूर्या की बॉलीवुड में निर्माता के रूप में उनके प्रोडक्शन हाउस 2डी एंटरटेनमेंट के तहत पहली फिल्म होगी। परेश रावल तमिल मूल से अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे, निर्देशक सुधा कोंगारा भी इस फिल्म में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू हुई थी। अभी तक कोई रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म को 2023 में रिलीज कर दिया जायेगा.