अवतार 2 की कुछ अनसुनी बातें

अंत में अवतार 2 रिलीज होने वाली है 16 दिसंबर 2022 को
अवतार 2 की कुछ अनसुनी बातें जिसे शायद आप नही जानते। क्या आपको पता है की पहली मूवी इतनी बड़ी हिट क्यों हुई इसकी सबसे बड़ी वजह थी इसके यूजुअल्स ( usuals ) मतलब एक ऐसी दुनिया जिसके बारेमे कोही आम आदमी सोच भी नही सकता जिससे हर कोही बोहोत इंप्रेस था लेकिन ये बात थी साल 2009 की और तब टेक्नोलॉजी इतनी अच्छी नहीं लेकिन अब टेक्नोलॉजी कहा से कहा पोहोच गई है ये तो हर कोही जानता है । पहले पार्ट अवतार (2009) को बनाने को 1200 करोड़ का खर्चा आया और इसने करीब 20,000 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन अवतार 2 यानी
Avatar : The Way of Water को बनाने में 7500 करोड़ लग चुके है ।
इसलिए ये आज की पहली ऐसी महंगी मूवी है जिसे बनाने में इतने पैसे लगे है ।

James Cameron वही आदमी है जिन्होंने 2009 में Avatar और 1997 में Titanic जैसी मूवी बनाई थी ।
जिसमे अवतार का किसी मूवी ने रिकॉर्ड नही तोड़ा था लेकिन 2019 में आयि Avengers: Endgame ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन अब 2022 में फिर से Avatar : The Way of Water पूरे दुनिया 160 भाषाओं में सबसे बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है जो पानी पर निर्भरित मूवी होनेवाली है जिसमे कही बड़े बड़े एक्टर्स हमे देखने को मिलेंगे अब इस मूवी का कलेक्शन कितना होगा ये तो आनेवाले समय में पता चल ही जाएगा ।
और आनेवाले समय ये भी देखना है की।
फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरन ये भी कहा है कि इस बार ये फिल्म देखने में और ज्यादा मजेदार होगी ।क्योंकि इसमें 3 डी के साथ हाई डायनैमिक रेंज, हाई फ्रेम रेट, बेहतर रेजॉलूशन और विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है।

क्या ये मूवी नंबर 2 से फिर से नंबर 1अपना स्थान निश्चित कर पाएगी या नही ।