आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों में कोन खेला है.

Fact no 1 .आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों में कोन खेला है.

आईपीएल तो आप सभी देखते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है की वो कोनसा खिलाड़ी है जो आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों की तरफ से खेला है. दोस्तो उस खिलाड़ी का नाम है एरोन फिंच एरोन फिंच ने अपने आईपीएल की शुरुवात 2010 में राजस्थान रॉयल्स के साथ की उसके बाद उन्होंने 2 सालो तक दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेला फिर वो पुणे वॉरियर्स , सनराइजर हैदराबाद , मुबई इंडियंस , पंजाब , गुजरात लाइन , और आरसीबी का हिस्सा बन गए .

और 2022 में वो केकेआर टीम का हिस्सा बनकर सबसे ज्यादा टीमों में खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है.

एरोन फिंच
एरोन फिंच

Fact no 2 .रोनाल्डो ने एक बार एक बच्चे का हाथ तोड़ दिया था फिर क्या हुवा.

क्या आपको पता है की रोनाल्डो ने एक बार एक बच्चे का हाथ तोड़ दिया था दरअसल जब ये फुटबाल को किक आउट मारने जा रहे थे तब बॉल नेट के उपर से चला गया और ऑडियंस में बैठे एक लड़के के हाथ पर बैठ गया जिसके बाद उस लड़के का हाथ डिस्लोकेट हो गया लेकिन फिर भी बच्चे ने उस मैच को पूरा देखा क्योंकि वो रोनाल्डो का बोहोत बड़ा फैन था. मैच के बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. जब रोनाल्डो को ये बात पता चली तो उसने उस बच्ची को एक जर्सी गिफ्ट करी.

जिसके उपर उनके पूरे टीम मेंबर्स के सिग्नेचर थे .जिसके बाद बच्चा काफी खुश हो गया

cristiano Ronaldo
cristiano Ronaldo

Fact no 3 . समुंदर के अंदर खेती

आपने अबतक जमीनों मेही फूल पोधी को उगते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी पानी के अंदर खेती करते सुना है दरअसल इटली में समंदर के अंदर ही खेती की जाती है .ये लोगो बड़े बड़े ट्रांसफरांट बबल को 20 फीट समंदर के नीचे ले जाते है उन्हे अच्छे से बांध देते है और बाहर से पौधे लाके इसमें उगाते है जो की सबसे अजीब है.

समुंदर के अंदर खेती
समुंदर के अंदर खेती

Fact no 4 .अचानक बाल खड़े होने से क्या होता है.

अगर आप कही बाहर खड़े है और आपके बाल खड़े है तो तुरंत वहासे भागकर किसी सुरक्षित जगह पर जाकर खड़े हो जाइए. क्योंकि अचानक बाल खड़े होने का मतलब है की वहापर बिजली गिरने वाली है. जब निगेटिव चार्ज और पोसिट्व चार्ज आपसमे टकराते है तो वहापर बिजली गिरती है .और जहापर आप खड़े है उस जमीन या आपपर संपर्क होने से आपका शरीर भी एक समान रूप से पॉजिटिव हो जाता है. जिससे आपके सिर के बाद एक दूसरे को अट्रैक्ट करते है .

और ऐसे में आपको वहासे भागने का समय बोहोत कम होता  है.

अचानक बाल खड़े होने से क्या होता है
अचानक बाल खड़े होने से क्या होता है.

Fact no 5 . चाइना का ये झूठ क्या आप जानते है.

चाइना अपनी इमेज को दिखाने के लिए कुछ भी कर सकता है जैसे की जब चाइना में ओलंपिक हूवा था. तब ओपनिंग सॉन्ग एक 9 साल के बच्ची ने गाया था. पर बादमे में पता चला की असलियत में ये लड़की बस लिप्सिंग कर रही थी. और असली सॉन्ग तो एक 6 साल की छोटी बच्ची गा रही थी. और उसको स्टेज पर जानेका मौका उसको इसलिए नहीं मिला क्योंकि वो दिखने में अच्छी नहीं थी और चाइना को लगा की बच्ची अच्छी नहीं दिखेगी तो चाइना की इमेज नही होगी.

और इस छोटे से रिजन की वजह से बच्ची को कोही क्रेडिट नही मिला .

 इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं .की चाइना अपनी इमेज दिखाने के लिए कुछ भी कर सकता है .

चाइना का झूठ
चाइना का झूठ

Hindi facts

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.