आमिर की फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख !

जैसा की आप जानते है आमिर खान की नयी फिल्म आ रही है जिसका नाम है लाल सिंग चड्ढा वैसे अमीर खान साल में एक फिल्म बनाते है और उस मूवी का उनके फैंस काफी इंतजार भी करते है लेकिन इस बार क्या आमिर खान की इस फिल्म में शाहरुख खान नजर आयेंगे या नही । खबर में मुताबीत लाल सिंह चड्डा मूवी में शाहरुख खान कैमियो का रोल करेंगे । यानी ये तो सच है की आमिर की फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख !
अमीर ने खुद डायरेक्ट किया शाहरुख का रोल
इसी रोल के लिए आमिर खान शाहरुख के डायरेक्टर बन गए बताया जा रहा है की इस मूवी में शाहरुख का जितना पार्ट दिखाया गया है उसे खुद आमिर खान ने डायरेक्ट किया है इस पूरी फिल्म को Advait Chandan ने डायरेक्ट किया है ।
खबर के मुताबिक़ इस फिल्म की शुटिंग पूरी हो चुकी जिसे 11 Agust 2022 को रिलीज किया जाएगा ।

इस मूवी में आमीर खान के साथ साथ केवल शाहरुख खान ही नही बल्कि करीना कपूर, नागा चैतन्या , शरमन जोशी, पंकज त्रिपाटी और भी कही सारे एक्टर्स नजर आने वाले है ।
इस फिल्म में लाल सिंह चड्ढा यानी अमीर खान के नजरिए से भारत इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे इमरजेंसी , 1983 क्रिकेट विश्व कप और 1999 कारगिल युद्ध का वर्णन किया जाएगा इस फिल्म में अमीर संग शाहरुख खान पहली बार बड़े परदे साथ नजर आयेंगे । 2018 में बनी फिल्म Thugs Of Hindostan के बाद अमीर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा पूरे चार साल बाद बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है ।

देखा जाए तो आमिर खान की मूवी उनके फैंस को काफी पसंद आति है लेकिन अब शाहरुख खान के फैंस भी इस मूवी से काफी जुड जायेंगे हालाकि की इस मूवी में शाहरुख खान का रोल ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन लोगो को वो काफी पसंद आएगा क्योंकि उसे खुद आमिर खान ने डायरेक्ट किया है अब देखना ये है की लाल सिंह चड्डा को उनके फैंस का कितना प्रतिसाद मिलता है और आमिर खान के फैंस को ये मूवी कितनी पसंद आति है या नहीं ।