Fact No 1. इस आदमी के पास 3000 मोबाइल है
1. दोस्तो क्या आपने कभी मोबाइल मैन देखा है अगर नही तो हम दिखाते है दोस्तो मुंबई के ठाणे में रहने वाले जयेश काले के पास एक दस नही बल्कि इस आदमी के पास पूरे 3000 मोबाइल है अब आप ये सोच रहे होगे की ये इतने मोबाइल रखते कहा है ये अपने मोबाइल टेबल के नीचे किचन में और बेड के अंदर भी फोन ही फोन है आपको बतादू की इनके पास पुराने मोबाइल से लेकर नए मोबाइल तक सब फोन मौजूद है इसलिए आज जयेश का नाम लिंबका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में लार्जेस्ट फोन कलेक्शन के लिए दर्ज है

Fact no 2. 29 हजार टॉय डक्स समुंदर में कहासे आये
2. दोस्तो तो ये बात है 1992 की जब एक बड़ा सा शिप रबर डक्स से भरे खिलौनों को नॉर्थ पेसिपिक से होते हुए चाइना से अमेरिका ले जा रहा था तभी समुंदर तूफान आने की वजह से शिप पूरा 40 डिग्री नीचे झुक गया जिससे शिप में लगे कंटेनर मैसे 12 कंटेनर गिर गए जिसमे लगभग 29 हजार टॉय डक्स भरे पड़े थे उसके बाद वे सब डक्स पानी में तैरने लगे लगभग 1 साल बाद पेसीपिक समुंदर तूफान आने से वो पानी में बहाते पूरे वर्ल्ड में फेल गए और ये बात वैज्ञानिकों को बोहोत अजीब लगी क्योंकि साइंटिस्ट महासागर के प्रवाह के बारेमे जान पाए ये डक्स समुंदर में गिरे तो गलती से लेकिन साइंटिस्ट को बोहोत जानकारी दे गए और ये डक्स आज भी समुंदर में फेल रहे है

Fact no 3 . दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट
3. दोस्तो इस दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट की बात करे तो वो है जापान और सिंगापुर यहां के लोग बिना किसी वीजा के 192 देशों की यात्रा कर सकते है और भारत के पासपोर्ट की बात करे तो वो 90 नंबर पर आता है और इस पासपोर्ट के साथ आप 58 देशों के यात्रा कर सकते हो जापान और सिंगापुर का ऐसा इसलिए है क्योंकि उन देशों के संबंध बाकी देशों से काफी अच्छे है और वहाके लोग अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाते है.
Fact no 4. इस देश में साइकिल चलाने के पैसे दिए जाते है
4. दोस्तो क्या आपको पता है की नेदारलैंड में लोगो को साइकिल चलाने के पैसे दिए जाते है घर से ऑफिस या कोही भी काम हो 1 किलोमीटर पर उन्हें लगभग 16 रुपए दिए जाते है और ऐसा इसलिए क्योंकि वहा के लोग ज्यादा तंदुरुस्त रह सके और इसलिए वहां के प्रधानमंत्री भी साइकिल का ही इस्तेमाल करते है कोही भी मीटिंग हो या कोही काम अपनी साइकिल निकालो और तंदुरुस्त रहे .

Fact No 5.
वैधानिक अभी तक पता नहीं कर पाए है की डायनोसोर्स का रंग क्या था .
Fact no 6.
गोल्डफिश नामक मछली अपने आंखे कभी बंद नहीं करती .
Fact no 7.
बिच्छू एक ऐसा जीव है जो 6 दिनों तक अपनी सांसे रोक सकता है
Fact no 8.
ऑक्टोपस एक ऐसा जीव है जिसके शरीर में एक भी हड्डी नही होती है .