इस आदमी ने 22 लाख लोगो की जान बचाई.
Fact no 1. इस आदमी के खून से 22 लाख लोगो की जान बच गई जेम्स हैरिसन नाम का एक आदमी है इनका ब्लड बोहोत ही ज्यादा रेअर है जिसकी की वजह से ये बोहोत ज्यादा ब्लड डोनेशन कर सकते है इनके ब्लड में एक खास एंटीबॉडी मिलती है जिससे बच्चों की बीमारी का एक ही बार में इलाज हो जाता है .इसलिए इन्होंने 50 साल में हजार सेभिं ज्यादा बार ब्लड डोनेट किया है.इस आदमी ने 22 लाख लोगो की जान बचाई.
इसी वजह से इस आदमी ने 22 लाख लोगो की जान बचाई.

रेगिस्तान में हजारों मेंहगी गाडियां धूल खाते क्यों पड़ी है.
Fact no 2. आखिर रेगिस्तान में हजारों महंगी गाडियां धूल के बीच क्यों पड़ी है.
दुबई के डेजर्ट में आप जाओगे तो वहापे हजारों महंगी गाडियां धूल में पड़ी मिल जायेंगी .
बीएमडब्ल्यू ,रोल्स रॉयल, मर्सडिस ऐसी हजारों महंगी गाडियां.
दरअसल ये कार दुबई में जाने वाले बाहरी लोगो की है जो दुबई जाते है और अच्छे खासे पैसे कमाने लगते है और ऐसी महंगी गाडियां खरीद ते है लेकिन किसी कारण से जब वो अपने जॉब को को देते है है और कर्ज में डूब जाते है तो उन्हे अपने लक्सरियस कार्स को छोड़ना पड़ता है जिसे वहा की गवर्मेंट इस डेजर्ट में फिकवा देती है और उसके बाद वो कार यहां पे पड़ी पड़ी सड़ जाती है और जिस भी ऑनर कार यहां पड़ी होती है उसे 15 दिन का टाइम दिया जाता है. अपना लोन चुकाने के लिए पर जो ऐसा नहीं कर पाते है ,उनके गाड़ियों को ऑक्शन में बेचा जाता है.
या वैसे ही सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है.

बैठकर खड़े होने से चक्कर क्यों आता है.
Fact no 3. कभी कभी हम बैठ कर खड़े होते है तो हमे चक्कर जैसा फील होता है अगर आपको ये कभी कभार होता है तो कोही दिक्कत नही. लेकिन आपको ये 3 चार दिन में होता है एक बार तो आपको लो बीपी है .
और आपको ये तुरत डॉक्टर को बताना चाहिए.

तकेशी कार्शल शो.
Fact no 4. आपने तकेशी कार्शल शो तो देखा होगा लेकिन आप जानकर हैरान हो जाओगे की इसका पहला शो इंडिया में 2005 में दिखाया गया था .पर इसका जो लास्ट एपिसोड था वो 1989 में ही बन गया था यानिकि की जब हमने जन ये शो देखना शुरू किया था .
तब इसको बंद हुए 16 साल हो चुके थे और हम फ्री रिकॉर्डेड शो हिंदी डब में देखते थे.
रातको आईएल टावर का फोटो खींचना गेरकानुनी क्यों है.
Fact no 5. क्या आपको पता है कि रातको आईएल टावर का फोटो खींचना गेरकानुनी है आप दिन में जितनी चाहे फोटो खींच सकते हो लेकिन रातको नही क्योंकि पेरी नाम के एक आदमी ने रातको आफियल टावर का फोटो खींचा था .और फिर उसे पेटेंट करवा लिया यानी की आप आफियल टावर का फोटो खींचते हो और कही पर भी अपलोड करते तो वो आदमी आपके उपर कैसे कर सकता है.और उसके बदले आपको उसे पैसे देने पड़ेंगे.
हालाकि की वो आदमी किसी पर भी केस नही करेगा लेकिन ये इल्लीगल है.
