इस देश के लोग अंडरवियर जमीन में क्यों गाड़ते है ?

क्या आपको पता है कि ,इस दुनिया में एक ऐसा देश भी मौजूद है ,जहा के लोग अंडरवियर को ही जमीन में गाड़ देते है. लेकिन ऐसा क्यों ?
कुछ समय पहले स्विजलरलैंड सरकार द्वारा एक बेहद ही यूनिक आइडिया को सुझा गया था । जिससे वो जमीन कितनी उपजाऊ है ,ये पता लगाने के लिए लोगो से अपील करते है , की वो अपने यूज अंडरवियर को जमीन में गाड़ दे ,अगर वो जमीन उपजाऊ और खेती करने लायक है ,तो उसमें बोहोत ऐसे कीटक पाए जाते है ,जो एक महीने में उन यूज अंडरवियर को खाकर खत्म कर देते है ।
लेकिन अगर वो जमीन पूरी तरह से बंजर है तो ,उस अंडरवियर को एक महीने बाद भी कुछ भी नही होता। कमाल की बात ये है दोस्तो की इसी माध्यम से वो लोग ये पता लगा लेते है की उन्हे कहापर खेती करनी है और कहा नही ।
Fact no. 2

मिलिए चाइना में रहने वाले 70 वर्षीय ‘Chen San Yuan’ से जिनको पोकीमॉन गेम की लत कुछ इस तरह से लगी हुई है ,की ये पूरा ही दिन साइकिल पर 30 या फिर उससे भी ज्यादा फोन्स को कुछ इस तरह से लगाकर पोकीमॉन को पकड़ने जाते है ।और यही वो कारण है जिसके चलते इन्हे ताइवान में पोकीमॉन अंकल के नाम से भी जाना जाता है।
Fact no 3 .

दोस्तों क्या आपको पता है की इस दुनिया में एक ऐसी मछली भी जो उडती है । जी हा दोस्तों इस मछली को फ्लाइंग फिश के नाम से जाना जाता है , ये मछली रहती तो पानी में है, लेकिन बीच बीच में पानी के उपर तेजी से आती है ,और फिर हवा में उड़ने लगती है, ये मछली लगभग समुद्र से 2 मीटर की ऊंचाई पर उड़ती है । अब इतनी करामती मछली नदी या तालाब में तो हो ही नही सकती ,दरअसल ये मछलियां महासागरो में पाई जाती है ,यह आकार में तो छोटी होती है लेकिन होती है बेहत फुर्तीली . एक देश है बारबाडोस ये उड़ने वाली मछली वहा की राष्टीय मछली है, इतनाही नही बल्कि वहा के सिक्कों पर इस मछली की तस्वीर भी छपी होती है ।