इस लड़के की सेल्फी 7.5 करोड़ रुपए में क्यों बिकी.

Fact no 1.इस लड़के की सेल्फी 7.5 करोड़ रुपए में क्यों बिकी.

1. इस लड़के की सेल्फी 7.5 करोड़ रुपए में क्यों बिकी आप इस बंदे को देख रहे हो इसने अपनी सेल्फी बेचकर करोड़पति बन गया. इस बंदे का नाम सुलतान गोझाली जो इंडोनेशिया का रहने वाला है. और कंप्यूटर की पढ़ाई करता है इसने 18 साल की उम्र तक 1000 सेल्फी ली वो रोज सेल्फी खींचता था अपने मजे के लिए उसने अपने सारे सेल्फी को कंबाइन करके एक वीडियो बनाई जिसका नाम घोंझाली एवरिडे है.

उसने अपनी सारी सेल्फी को ओपन सी नाम की nft नीलामी साइट पर अपलोड कर दिया.

और पर सेल्फी की कीमत 3 डॉलर रखी उसको तो कोही उम्मीद नहीं थी की कोही आदमी उसके सेल्फीज को खरीदेगा. उसने तो ये सब एक मजाक में किया था पर एक सिलिब्रिटी शेप उसके कुछ सेल्फीज खरीद ली और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड भी कर दिया उसके बाद बोहोत सारे लोग उस लड़के को सेल्फीज को खरीद ने लगे और देखते ही देखते इसके पूरे सेल्फीज 1 मिलियन डॉलर यानी करीब साढ़े सात करोड़ रुपए में बिक गए .

और ये लड़का बिना एक्सप्रेशनल सेल्फी बेचकर करोड़पति बन गया .

Sultan ghozali
Sultan ghozali

Fact no 2. सबसे अनोखी जेल.

2. दोस्तो क्या आपको पता है की इस दुनिया में ऐसी भी जेल है .

जहा के कैदी किताबे पढ़कर अपनी सजा कम कर सकते है.ब्राजील में कैदी ओंको अपनी सजा कम करने के लिए एक किताब पढ़नी होती है जिसके बाद उन्हें पढ़ी हुई किताब पर एक निबंध लिखना होता है. जिसमे उनके लिखने के शैली को देखा जाता है और एक किताब पढ़ने पर और उसपे निबंध लाइक पर कैदी की सजा चार दिन तक कम हो जाति है.

सरकार के इस योजना के मुताबिक जब कैदी जेल से छूट जायेगा तो वो बाहर एक बेहतर इंसान बनकर निकलेगा.

सबसे अनोखी जेल
सबसे अनोखी जेल
आपको क्या लगता है ऐसा बाकी देशों के जेलों में भी होना चाहिए ?

Fact no 3. क्रूज शिप्स में भी मुर्दाघर होते है ?

3.आपको पता है की क्रूज शिप्स में मुर्दा घर होते है और ये बात एकदम सच है हरसाल 200 लोग क्रूज में मरते है इसलिए अधिकांश जहाजों में एक छोटासा मुर्दाघर होता है जिसमें 10 डेट बॉडी को रखने की व्यवस्था की गई होती है .

ताकि क्रूज शिप्स पर मरनेवालो की डेट बॉडी उनके घरवालों तक पोहचायी जा सके .

Ship
Ship

Fact no 4. ऐसा आलू जिसमे आप रेह सकते हो.

4. क्या आपने कभी ऐसे आलू को देखा है जिसमें आप रेह भी सकते है मिलिए usa में मौजूद ऐसे होटल से जिसे की एक आलू के शेप का ही बनाकर तैयार किया गया है 600 किलो के शेप का ये होटल अमेरिका के लक्जरी होटल मेसे एक माना जाता है जिसके अंदर आपको बेडरूम बाथरूम वो सभी फिसेलिटी देखने को मिलती है जो एक लक्जरी होटल में देखने को मिलती है .

इसलिए इस अमेजिंग होटल में एक रात रुकने का किराया लगभग 18000 रु तक है .

Potato hotel
Potato hotel

Fact no 5. माइकल जॉर्डन ना होते तो Nike नही होता.

5. दोस्तो फेमस शूज नाइकी के बारे में आप जानते होंगे लेकिन माइकल जॉर्डन ना होते तो ये जूते इतने लोगो तक पोहचते ही नही इस ब्रैंड के सबसे महंगे जूते है.

एयर जॉर्डन और Nike ने इन जुतो का ब्रांड एम्बेसडर जॉर्डन को बनाया था .

इसलिए इन जुतो का नाम एअर जॉर्डन रखा लेकिन माइकल को ये जूते पहनकर खेलने से मना कर दिया और कहा की अगर तुम ये जूते पेहनोगे तो तुम्हे हर मैच के लिए 4 लाख रुपए देने पड़ेंगे जब जॉर्डन ने बात नाइक को बताई तब नाइकी ने कहा तुम इन जुतो को पेहनो 4 लाख रुपए हम देंगे .और माइकल जॉर्डन ने इन जुतो को प्रमोट किया Nike की उम्मीद थी की इस सबसे 20 करोड़ की इनकम होगी .

लेकिन एयर जॉर्डन ने अपने पहले की सालमे 800 करोड़ रूपए कमाए थे.

माइकल जॉर्डन
माइकल जॉर्डन
जिसके बाद इन जुतो को सारी दुनिया जानने लगी .और अब Nike पूरी दुनिया में फेमस है .
सिर्फ माइकल जॉर्डन की वजह से
Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.