एम एस धोनी बैटिंग से पहले अपना बैट क्यों चबाते है

Fact no 1. एम एस धोनी बैटिंग से पहले अपना बैट क्यों चबाते है .

एम एस धोनी बैटिंग से पहले अपना बैट क्यों चबाते है
एम एस धोनी बैटिंग से पहले अपना बैट क्यों चबाते है

आपने अबतक इस फोटो को सोशल मीडिया पर तो देखा ही होगा जिसमे एम एस धोनी बैटिंग से पहले बैट चबाते नजर आए है लेकिन क्या आप जानते है की महेंद्र सिंह धोनी ऐसा क्यों करते है दरअसल धोनी बैट को नही चबा रहा है बल्कि उसपर लगा टेप हटा रहे है और धोनी अक्सर ऐसा करते हुए दिखाई देते है क्योंकि उनके बैट पर कोही भी टेप या धागा लगा हो वो धोनी को पसंद नही है .

उन्हे अपनी बैट पूरी क्लीन रखने की आदत है और इसलिए वो ऐसा करते है .

 

Fact no 2.

Earth
Earth

दुनिया भर में एक मिनट में 108 लोग मरते है और 258 बच्चे पैदा होते है , 46,800 तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की जाती हैं , Google में 3,608,640 सर्च किए जाते हैं ,

4,147,000 वीडियो Youtube पर देखे जाते हैं और 155,100,000 ईमेल भेजे जाते हैं .

 

Fact no 3 . ताजमहल में लाइट क्यों नही .

Tajmahal
Tajmahal

ताजमहल दुनिया का 7 खुदसूरत अजूबा है दोस्तो हम सब जानते है की सफेद रंग लाइट को किस तरह रिफ्लेक्ट करता है जिस वजह से अगर ताजमहल में लाइट लगाई गई होती तो रातको उस लाइट से निकलने वाली रोशनी ताजमहल के दीवारों से बोहोत ज्यादा रिफ्लेक्ट होती और पूरा ताजमहल चमकता हुवा दिखा और कीड़े मकोड़े चमकती हुई चीजों की तरफ आकर्षित होते है इतनाही नही आर्कियोलॉजिस्ट के मुताबित ताजमहल को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया था की ये इमारत चांद की रोशनी में चमके जिससे इस इमारत को रात में भी किसी आर्टिफिकल लाइट की जरूरत ना पड़े .

जिसे इस इमारत की असली खूबसूरती बरकरार रहे .

 

 

Fact no 4 . रिंग फिंगर से ही ब्लड टेस्ट क्यों किया जाता है .

Blood test
Blood test

ब्लड टेस्ट करने के लिए अक्सर हमारे रिंग फिंगर का टेस्ट किया जाता है लेकिन ऐसा क्यों क्या हमारे बाकी उंगलियों में खून नही होता दरअसल ये हमारे बेनिफिट के लिए ही किया जाता है हमारे मिडल फिंगर की नब्ज नीचे होती है तो ब्लड सैंपल के लिए उसमे सुई को अंदर तक डालना पड़ेगा रिंग फिंगर के मुताबिक और हमारे लेफ्ट हैंड की फोर्थ फिंगर की नब्ज डायरेक्ट हमारे हार्ट के साथ कनेक्ट होती है .

और इसी रीजन की वजह से उन्होंने रिंग फिंगर को चुना .

 

Fact no 5. सबसे तीखी मिर्ची .

Red chilli
Red chilli

तीखी होने के बाद भी लोग मिर्ची खाना पसंद करते है लेकिन क्या आपको ये पता है की इस दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची कोंसी हैं अगर नही तो आपको बतादे इस दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची का नाम ड्रैगन ब्रेथ चिली है और अगर ये गलती से आपके मु में चली गई तो आपको इतना जलन होगा की इसमें इंसान की मौत भी हो सकती है और खास करके इस मिर्ची का यूज मेडिकल ट्रीटमेंट में स्किन को सुन्न करने के लिए किया जाता है .

ताकि असानिसे ऑपरेशन किया जा सके .

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.