एयरप्लेन में बैठकर एयरप्लेन मोड़ ऑन ना एयरप्लेन मोड़ ऑन ना करने से क्या होगा .

1.एयरप्लेन में बैठकर एयरप्लेन मोड़ ऑन ना करने से क्या होगा .

एयरप्लेन में बैठकर एयरप्लेन मोड़ ऑन ना करने से क्या होगा
एयरप्लेन में बैठकर एयरप्लेन मोड़ ऑन ना करने से क्या होगा.

एयरप्लेन में बैठकर एरोप्लेन मोड़ ,ऑन ना करने से क्या होगा ,बतादे की आपको ऐसा करना हा नही चाहिए, क्योंकि इससे बोहोत खतरा हो सकता है .कही बार जो हमारे फोन के सिग्नल होते है वो ,टावर में के बीच में आ जाते है .और इसमें पायलट नीचे ऑफिस से ऑर्डर लेना चाहते है, तो उसे दिक्कत आ सकती है .अगर प्लेन में कोही दिक्कत आ गई और उन्हें इमरर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी ,और इसमें आपका एयरप्लेन मोड़ ऑन नही है तो ,इससे पायलट के क्रियरली हेडफोन से आवाज नही आयेगी .और इससे बोहोत बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है. इसलिए हमेशा आपको एयरप्लेन में बैठने के बाद एयरप्लेन मोड़ ऑन कर देना चाहिए .

 

2. एमएस धोनी एक दिन के लिए सीईओ क्यों बने थे .

एमएस धोनी सीईओ
एमएस धोनी सीईओ

2017 में एमएस धोनी को गल्फ ऑफ इंडिया का सीईओ बनाया गया था.बस एक दिन के लिए बस एमएस धोनी ये जानना चाहते थे .की सीईओ का काम कैसा होता है और उसे क्या क्या काम करना पड़ता है .एक दिन एमएस धोनी ने सीईओ का काम संभाला और फिर एक दिन सीईओ बनने के बाद उन्होंने कहा की में क्रिकेट में ही ठीक हू .क्योंकि सीईओ बनने का काम बिलकुल आसान नहीं होता .

 

3.इस आदमी ने दो डॉट बनाकर 7 करोड़ का नुकसान कर दिया .

7 करोड़ का नुकसान
7 करोड़ का नुकसान

एक बार एक आदमी ने बस दो डॉट बनाकर 7 करोड़ का नुकसान कर दिया दरसल एक आर्ट गैलरी में एक नए सिक्योरिटी गार्ड को काम पर रखा गया था और ये गार्ड वहा काफी बोर हो गया तो उसने देखा की वहा एक पेंटिंग थी जिसमे आंख नही थी तो उसने आंखो को ड्रॉ कर दिया फिर पता चला की इस पेंटिंग की कीमत 7 करोड़ है और और इस गार्ड के बस अपने बोर होने की वजह से उस पेंटिंग को बिगाड़ दिया जिसके बाद उसे नौकरी से ही निकाल दिया गया .

 

 

4 . अमीर खान ने दंगल को पाकिस्तान में रिलीज क्यों नही किया था.

 

2017 में अमीर खान की दंगल मूवी आई थी ,और अमीर खान ने दंगल मूवी को पाकिस्तान में रिलीज नही किया गया था . क्योंकि पाकिस्तान संसद ने कहा था की अगर पाकिस्तान में ये मूवी रीलीज करनी है तो वो मूवी मैसे इंडियन नेशनल एंथम को निकाल देंगे ,और ये बात अमीर खान को बिलकुल पसंद नहीं आई ,इससे अमीर खान को 10 से 12 करोड़ का नुकसान हुवा था और मूवी हिट जाति तो पाकिस्तान में 50 करोड़ तक का मार्केट था लेकिन इन्होंने फिर भी इस मूवी को पाकिस्तान में रिलीज नही किया था ,और आपको तो पता ही है की ये मूवी इंडिया की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली मूवी है जिसने करीब 2000 करोड़ रुपए कमाए थे जिसका रिकॉर्ड आजतक किसी ने नहीं तोड़ा .

 

 

5. ऑस्ट्रेलिया रेगिस्तान में कर रहा है टमाटर की खेती .

रेगिस्तान में टमाटर की खेती .

रेगिस्तान में टमाटर की खेती .टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे उगाने ने के लिए बोहोत ज्यादा पानी किं जरूरत होती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तान के बीच एक फार्म बनाया गया है जो रेगिस्तान के बीच में है इस टमाटर की खेती के लिए समुद्र के पानी का इस्तेमाल किया जाता है और यहां पर सारी इलेक्ट्रिसिटी सूरज से आती है यहापर ज्यादा मात्रा में सोलर पेनल लगाए गए जो रेगिस्तान में गर्म वातावरण होने की वजह से सोलर पेनल इलेक्ट्रिसिटी का काम आराम से संभाल लेते है और इसी इलेक्ट्रिसिटी की मदत से समुंदर के पानी को फिल्टर किया जाता है और फिर ग्रीन हाउस के बीच भेजा जाता है जिससे रेगिस्तान जैसे जगह पर भी टमाटर उगाये जा सकते है.

 

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.