Fact no 1.
एलोन मस्क इंस्टाग्राम क्यों नहीं चलाते

1. दोस्तो क्या आपको पता है की एलोन मस्क इंस्टाग्राम क्यों नहीं चलाते एलोन मस्क इंस्टाग्राम का अकाउंट यूज ही नही करते उनका मानना है की इंस्टाग्राम पर लोग अपनी दिखावे की जिंदगी जीते है और लोग वही फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते है जो झुटी शानो शौकत और झुटी खुशी की होती है एलोन मस्क केहते है की लोग इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी को फिल्टर लगाकर उसे मोडिफाई करके डालते है ताकि वे बेहत ज्यादा खुश और सुंदर दिख सके और उनका ऐसा भी मानना है की इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर जो लोग अपनी लाइफस्टाइल दिखाते है
रीयल उनकी जिंदगी वैसी होती ही नहीं
Fact no 2.

दोस्तो इंग्लैंड की रहने वाली 42 साल की सलवा हुसैन एकमात्र ऐसी महिला है जिनके शरीर में दिल नही है जी हा दोस्तो 2 बच्चो की मां सलवा का दिल उसके शरीर में नही है बल्कि उनके पीठ में लगे बैग में है बैग में लगे कृत्रिम दिल की वजह से ही सलवा सांस ले पाती है दरअसल सलवा का हार्ट ट्रांसप्लान होना था लेकिन खराब तबियत की वजह से डॉक्टरों ने ऐसा नहीं किया सलवा के अत्याधुनिक डिवाइस में 2 बैट्री है और उनका वजन 7 किलो है सलवा को जिंदा रखने वाले एक डिवाइस में एक इलेक्टिक मोटर पम्प है जो सीने में लगे एक प्लास्टिक बैग में हवा धकेलती है
इतनी भयानक स्तिथि के बावजूद भी सलवा की कोशिश होती है की
वो एक आम इंसान की तरह जिंदगी जिए
Fact no 3.
क्या आप जानते है ?

3. एक बार एक चर्च के पादरी ने एक 4 साल के बच्चों को नदी में डूबने से बचाया था और उसके बाद यही बच्चा बड़ा होकर एडोल्फ हिटलर बना है
जिसने आगे चलकर 60 लाख लोगो को मौत के घाट उतार दिया था
Fact no 4.

दोस्तो कजाकिस्तान में जो ओरते सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करती है उन्हे वहा गोल्ड और सिल्वर मेडल से नवाजा जाता है और जो औरते गोल्ड मेडल जीतती है उनके पूरी जिंदगी का खर्च सरकार उठाती है कजाकिस्तान में 6 बच्चे पैदा करने वाली ओरतो को सिल्वर मेडल और 7 से ज्यादा बच्चोको पैदा करने वाली ओरतो को गोल्ड मेडल दिया जाता है साथ ही उन औरतों को हीरोज टाइटल से भी नवाजा जाता है
और कजाकिस्तान की सरकार ये काम इसलिए कर रही है ताकि उनके देश में जनम दर बढ़ सके क्योंकि इस देश के पास जमीन तो बोहोत ज्यादा है
लेकिन उसपर रहने वाले लोग काफी कम है |
क्या आप जानते है की
1 . द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को बनाने में लगभग 2000 साल लगे थे
2 . पीसा की झुकी मीनार बनाने में 200 साल लगे थे
3 . स्टैचू ऑफ यूनिटी को बनाने में 5 साल लगे थे
4 . आईफियल टावर बनाने में 2 साल 2 महीने और 5 दिन लगे थे
5 . बुर्ज खलीफा को बनाने में 5 साल लगे थे