Fact no 1. ऐसा स्कूल जहा बच्चों से फीस नहीं बल्कि प्लास्टिक लिया जाता है.
1. आपको तो पता ही है कि अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए लोग लाखो रुपए देते है .लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे भारत में एक ऐसा स्कूल भी मौजूद हैं जो बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे नहीं बल्कि प्लास्टिक कचरा लेता है. ये स्कूल पाम ओहि गांव में मौजूद हैं और इस स्कूल का नाम है अक्षर इस स्कूल के बच्चे स्कूल में जाते समय अपने किताबो के साथ प्लास्टिक को अपने साथ ले आते है ऐसा करने से गरीब बच्चे पढ़ भी पाते हैं और इस प्लास्टिक के कचरे के सफाई के साथ साथ इससे ईकोब्रिक्स बनाए जाते है इस स्कूल को प्रामिता शर्मा नाम की महिला ने शुरू किया था . और पूरी दुनिया में अक्षर ही एकमात्र ऐसा स्कूल जहा बच्चों से फीस नहीं बल्कि प्लास्टिक लिया जाता है.
और इस स्कूल को लोग अब ग्रीन स्कूल के नाम से जानते है.

Fact no 2. Jio के दिन खराब क्यों चल रहे है .
2. हाल ही के 2021 दिसम्बर महीने में jio के 1 करोड़ 30 लाख सब्सक्राइबर जिओ को छोड़कर किसी और ऑपरेटर पर शिफ्ट हो चुके हैं और ये सब होने का कारण है जिओ के प्राइज का बढ़ना और बाकी मुकाबले भी प्राइज सेम होने के कारण लोग दूसरी तरफ चले गए और इसलिए जिओ ने एक ही महीने में 1 करोड़ 30 लाख सब्सक्राइबर खो दिए लेकिन इसके बावजूद भी पूरे इंडिया में 36% सब्सक्राइबर जिओ के पास हैं उसके बाद है Airtel जिसके पास 30% है वोडाफोन और आइडिया इन दोनो के पास 30% है और बाकी का 11% है bsnl और mtnl हालाकि jio अभी भी आगे हैं लेकिन धीरे धीरे लोग उसके छोड़ के दूसरे में शिफ्ट हो रहे हैं .
जिओ को अपने दाम बढ़ाना सही था या गलत .

Fact no 3. भारत दूसरे देशों से कचरा क्यों खरीदता है.
3. क्या आपको पता है की भारत में इतना कचरा जमा जो चुका है की भारत के पास जमीन नही बची हुई है की कचरे को कही दबा सके लेकिन इसके बावझुद भी भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश से हर साल कही टन प्लास्टिक इंपोर्ट करता है और इसे रिसाइल करके पूरी दुनिया में बेचता है और इससे भारत को पूरे 4 गुना का फायदा होता है .
और ऐसा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि स्वीडन देश भी करता है.

Fact no 4.टेलीविजन अब पूरी दुनिया अपनी पॉपुलैरिटी खोते जा रहा है.
4.टेलीविजन अब पूरी दुनिया अपनी पॉपुलैरिटी खोते जा रहा है एक रिपोर्ट में मुताबिक भारत के 69% लोग ott जैसे कि एमेजॉन प्राइम और नेटफिक्स देखना ज्यादा पसंद करते है और वही टेलीविजन सिर्फ 31% लोग आखिर TV देखने वालो की संख्या कम क्यों हो रही है इसका जवाब ये है की ज्यादातर नही और धमाकेदार फिल्मे tv पर बोहोत लेट अति है और ott प्लेटफार्म पर सबसे पहले अति है और ott प्लेटफार्म पर आप अपनी मनपसंद मूवी काभीभी देख सकते है लेकिन tv पर जो मूवी चल रही है वही देखनी पड़ती हैं और अब ott प्लेटफार्म के सब्सक्रिब्शन का कोस्ट कम होते जा रहा है.
वही tv रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ते है.
