कोन से Bollywood हीरो ने सबसे ज्यादा Movies कॉपी की है ?
कोन से Bollywood हीरो ने सबसे ज्यादा Movies कॉपी की है ? बॉलिवुड में कही बॉल्कबस्टर फिल्मे कही एक्टर्स की वजह से हिट हुई है. लेकिन क्या आपको पता है की ये Movies भी कॉपी की गई है . तो चलिए जानते है ऐसे कोनसे बॉलीवुड के सुपरस्टार जिन्होंने सबसे ज्यादा Movies कॉपी की है ?
No . 3
अजय देवगन ( Ajay Devgan )

नंबर 3 पर अजय देवगन , अजय देवगन अबतक 6 फिल्मे कॉपी कर चुके है.अजय देवगन ने सिंघम से अपने पहले मूवी का कमबैक किया था ,वो भी पूरी की पूरी कॉपी थी,इसके अलावा द्रीश्यम जो IMDb पर अच्छी रेटिंग लेके आई थी, वो भी पूरी तरह से कॉपी थी, इसके अलावा एक्शन जैक्शन, गोलमाल, सन ऑफ सरदार, हिम्मतवाला, ये सब मूवी कॉपी थी.
No . 2
सलमान खान ( Salman Khan )

एक वक्त था जब सलमान खान की बॉलीवुड में कोही मूवी हिट नही हो रही थी. तब उनकी तेरे नाम और वॉन्टेड मूवी ,जो पूरी तरह से लोगो को पसंद आयी थी, लेकीन क्या आपको पता है की ये मूवीज भी कॉपी की गई थी, सिर्फ ये दो मूवी ही नही ,बल्कि इसके साथ 10 मूवीज सलमान खान ने कॉपी की थी. जिसमे बीवी नंबर वन, जुड़वा, बॉडीगार्ड, रेडी, नो एंट्री, हर दिल जो प्यार करेगा, क्योंकी, हम तुम्हारे है सनम इन मूवी को कॉपी किया गया था.
No . 1
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar )

नंबर वन पर है अक्षय कुमार , अक्षय कुमार साल में 5 फिल्मे बनाते है, लेकिन इनकी ज्यादातर फिल्मों की स्टोरी किसी दूसरे मूवीज की कॉपी होती है .जिसमे लक्ष्मी, भूल भुल्लैया, गब्बर इस बैक, हॉलीडे, राउडी राठौर, हेरा फेरी इसके साथ साथ और कही अक्षय कुमार की मूवीज किसी और मूवीज की स्टोरी पर बनाई गई है. ऐसी कुल 20 या उससे भी ज्यादा फिल्मे अक्षय कुमार की है .