क्या होगा अगर धरती पर से सारे इंसान ख़त्म हो जाए ?
दोस्तों क्या अपने ने कभी सोचा है की क्या होगा अगर धरती पर से सारे इंसान ख़त्म हो जाए ? क्या बदलाव आएँगे धरती पर ?
क्या होगा बाक़ी अन्य जीवों का ? चलीये जाणते है

खैर अगर बात की जाए पहले दिन के बारे में तो मंजर बहुत ही भयानक होगा सारे ट्रांसपोर्ट बंद पड़े होगे । बहुत जगहों में बिजली जा चुकी होगी । हर वो काम बंद पड़ा होगा जो इंसान द्वारा किया जाता है । सौर ऊर्जा के कारण कुछ महीनो तक कुछ जगहों पर बिजली रहेगी बादमे पूरी धरती हर रात को अंधेरे में होगी । ‘
1 साल के बाद सर्दी , गर्मी और बारिश के मौसम में अंतर आ जाएगा . समुद्र और नदियों में जल जीवन फिर से बढ़ने लगेगा . मानव द्वारा बनाई गई हर चीजो पर कुदरत अपना असर दिखाना शुरू कर देगी . इमारतों का नाश होना शुरू हो जाएगा
25 साल के बाद जितनी भी रोड – सड़क है वो सारे पौधों से ढंक जाएंगे क्यूंकि उन पौधों को काटने वाला कोई नहीं होगा . धीरे धीरे सिटी हो या गाँव हो सभी जंगल में परिवर्तित हो जाएगा .
जानवरों को एक बहोत भी बड़ा इलाका रहने के लिए मिल जाएगा . वो अपनी मर्जी से जितना चाहे भाग सकेगे .

50 साल बाद
50 साल बाद धरती हो पहचान पाना मुश्किल हो जाएगा ये कोई एलीयन प्लानेट से कम नही लगेगा । हर चीज़ अपने जगह पर होगा जैसे की मानव निर्मित सारे डैम टूट जाने से कोई भी नदी , नाले सूखे नही रह जाएगे सभी ग्रीन हाउस गैस ख़त्म हो चुके होंगे । प्लास्टिक डीकम्पोज़ हो जाएंगे बॉतल को टाइम लगेगा । ‘500 सालों बाद धरती पर मौजूद कुछ बची कुची ईमारत की जगह भी जंगल आ चुके होगे .
बहुत सारे नए नए वन्य जीव पैदा लेने लगेंगे और हजार साल बाद एसा लगेगा की की धरती पर कभी इन्सान थे ही नहीं
सिर्फ उनकी कुछ पत्थर की मूर्तिया देखने को मिलेगी वो भी ज्यादातर पौधों से घेर चुकी होगी . ‘
अब अगर कुछ बचा होगा तो वो सिर्फ प्लास्टिक ही होगा जो आने वाले हजार साल में नष्ट हो जाएगा.नेचर से हमने जो कुछ भी छिना था वो सभी चीजे नेचर हमसे वापिस लेलेगा
इसलिए दोस्तों हमें अपने Nature को संभाल कर रखना चाहिए ।
