क्रिकेटर्स के साथ मैदान पर आने वाले ये बच्चे कोन होते है?

क्रिकेटर्स के साथ मैदान पर आने वाले ये बच्चे कोन होते है ?

Cricket
Cricket  (क्रिकेटर्स के साथ मैदान पर आने वाले ये बच्चे कोन होते है )

क्रिकेटर्स के साथ मैदान पर आने वाले ये बच्चे कोन होते है ? असल में दोस्तो आपने भी इस चीज को नोटिस तो किया होगा की किसी भी मेन टूर्नामेंट या फिर वर्ल्ड कप के किसी भी मैच से पहले दोनों ही टीम के सामने कुछ इस तरह से छोटे बच्चों को खड़ा किया जाता है ।

लेकिन ऐसा क्यों ?  चलिए जानते है ।

दरसल इसकी शुरुवात क्रिकेट से ना होके फुटबॉल से शुरू हुई थी जिसमे उन बच्चो उस देश उस राज्य या फिर शहर के एनजीओ ( NGO ) से बुलाया जाता है जहां पर इस टूर्नामेंट को आयोजित किया जाता है । ऐसा सिर्फ इसलिए किया जाता है दोस्तो ताकि इन बच्चों को भी उस खुशी का एहसास हो जो सामान्य बच्चो किसी पार्टी में जानेपर महसूस होता है । सिर्फ इतनाही नही बल्कि हर बार अलग अलग Ngo से बच्चों को बुलाने की वजह से इन तरीके के Ngo लोगो के नजरो के सामने आ जाते है जिससे चलते है हुए बोहोत से लोग आगे आनेवाले काफी लंबे समय तक इन Ngo में बच्चो के भविष्य के लिए कुछ ना कुछ मदत करते रहते है ।

ओर दोस्तो क्या आपको ये पता है,  की !

क्रिकेट ग्राउंड में अलग अलग पीचेस क्यों होते है ?

Cricket
Cricket

दोस्तो जैसा की आपने देखा होगा की एक हि क्रिकेट ग्राउंड में अलग अलग पीचेस होते है,लेकिन मैच सिर्फ एक ही पिच पर खेला जाता है।  तो बाकी पिचेस क्यों है ?

देखो दोस्तो इस पीचेस को अलग अलग स्टैंडर्ड से यूज किया जाता है यानी किसी टीम को नेट प्रैक्टिस करना है तो वो ये राइट साइड वाले पीचेस को यूज करते हैं और अगर रंजी मैच खेलना है तो ये लेफ्ट साइड के सिंपल पीच का इस्तेमाल करते है । और अगर इंटरनेशनल मैच खेलना है ,तो स्टेडियम के सबसे बेस्ट पीच का इस्तेमाल किया जाता है ।

#amazing facts in hindi

#knowledge

 

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.