चाइना बतख की फौज क्यों बना रहा है

Fact no 1. चाइना बतख की फौज क्यों बना रहा है

Duck army
Duck

1. चाइना ने अपनी एक बतख की विशाल फौज बनाई है जिस फौज में लगभग एक लाख बतख शामिल है और चीन इस फौज को और बढ़ाना चाहता है लेकिन आखिर चीन ऐसा क्यों कर रहा है तो 2019 में पाकिस्तान में पतंगों का इतना भीषण हमला हुवा था जिससे पाकिस्तान में मौजूद खेत नष्ट हो गए थे ये हमला इतना खतरनाक था की इसकी वजह से पाकिस्तान में भुखमरी फेल गई थी .और ऐसे में चीन ने पाकिस्तान की मदत की उसने बतख की फौज पाकिस्तान भेजी

चीन ये फौज पाकिस्तान के लिए ही नही बल्कि

भविष्य में इन कीटको के हमले से अपने देश को बचाने के लिए भी बना रहा है

 

 

Fact no 2. ऐसी महिला जिसे जिंदा ही कब्र में दफना दिया गया

2. साल 1915 में इस महिला को मिर्गी का दौरा पड़ा जब इन्हे हॉस्पिटल ले जाया गया तब डॉक्टरों ने इन्हे मृत घोषित किया जिसके बाद इनके परिवार वालो ने इनका अंतिम संस्कार करके इन्हे कब्र में दफना दिया लेकिन उनकी बेहन उनके अंतिम संस्कार पर टाइम पर नही पोहोछ पाई

इसलिए इन्होंने अपनी बेहन को आखरी बार देखने के लिए कब्र से बाहर निकाल ने की मांग की जब उस ताबूत को खोला गया तो वो महिला अचानक से उठकर बैठ गई .

और अपने आस पास वालो को देखकर मुस्कुराने लगी.

लेकिन उनकी बेहन का उन्हे आखिर बार देखने का फैसला उन्हे नई जिंदगी दे गया

 

Fact no 3. आपके साथ कभी ऐसा हुवा होगा की जब्ब्भी आप किसी दोस्त का नाम भूल जाते जिससे आप ज्यादा बात नहीं करते . और अगर आपको उनका नाम फिर से पूछना है तो आपको उन्हे पूछना चाहिए की तुम्हारे नाम की स्पिलिंग क्या है

और वो स्पिलिंग बोले उसके बाद आपको बोलना है की नही में सर नेम पूछ रहा था.

इससे आप ओकवार्ड सिचुवेशन से बच जाओगे और आपके दोस्त को बुरा भी नहीं लगेगा

 

Fact no 4 . re-captcha क्यों भरना पड़ता है .

Captcha
CAPTCHA

4. इंटरनेट यूज करते वक्त अपने कभी न कभी re-captcha तो भरा ही होगा

ये हमे क्वेश्शन पूछता है की आप रोबोट हो या नही सुनने ने ये टाइम पास लगता है लेकिन ये वेबसाइट्स के लिए बोहोत इंपॉर्टेंट होता है कही लोग ऐसे होते है जो की प्रोग्राम करके बॉट बना लेते है जो की एक ही चीज को रिपीट कर सकते है यानी किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने से 10 रुपए मिलते है तो ऐसे 10 बॉट्स बनाके आप एक वेबसाइट पे 5 मिनिट में हजार बार भी लोगों कर सकते हो

इससे वेबसाइट और कंपनी दोनो को लॉस होगा और इससे बचने के लिए रिकैप्चा होता है

जो की हर बार न्यू कोड से बना होता है और बोट्स एक ही प्रोग्राम से रिपटेड रन किया जाता है जो इसके आगे पढ़ नही पता और इसी बटन पे रुक जाता है

और इंसान कर रहा है तो इस बटन पर क्लिक करके वो आगे चला जायेगा लेकिन रोबोट नही जा पायेगा

 

 

Fact no 5 .ऐसी मूवी जो 100 साल बाद रिलीज होगी

 

5. एक मूवी है जिसका नाम है द मूवी यू विल नेवर सी

और ये मूवी आज से 6 साल पहले 2015 में बनी थी और इंट्रेस्टिंग बात तो ये है की ये मूवी की रीलीज डेट आज से 94 साल बाद यानी की 2025 में है

और जो मूवी के प्रोड्यूसर है उन्होंने इस मूवी को हाईटेक सेल में बंद करके रख दिया है

जो साल 2025 को नवंबर 18 को ही खुलेगा

 

Fact no 6.

भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसके पास शेर और बाग दोनो है

Fact no 7.

एप्पल कंपनी फिल्म में विलेन को आईफोन उसे करने की अनुमति नहीं देती है

Fact no 8.

केलिफोर्निया के एक फायर स्टेशन में एक ऐसा बल्ब है जो की 1901 से आज तक जल रहा है

 

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.