Fact no 1. छोटी सी गलती और पूरा जंगल बर्बाद
1. दोस्तो ये बात है साल 2003 की केलिफोर्निया में एक शिकारी अपना रास्ता भूल गया और घने जंगल में पोहोच गया तो उसने बचने के लिए जंगल में आग लगा दी और एक छोटी सी गलती और पूरा जंगल बर्बाद उसके बाद शिकारी तो बच गया लेकिन उसने जो कारनामा किया वो अमेरिका को ज्यादा ही महंगा पड़ गया उसकी लगाई गई आग से एकलाख दस हजार हेक्टर ने आग लग गई 2820 बिल्डिंग बर्बाद हो गई 15 लोगो ने अपनी जान गवा दी और सरकार को इस शिकारी की वजह से कुल मिलाकर 1.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हो गया
इसके बावजूद भी कोर्ट ने उसे शिकारी को 9000 डॉलर का जुर्माना लगाया
और 40 दिनो तक समाजसेवा करने का आदेश दिया

Fact no 2. कुत्ता बनने का सपना
2. कुछ ना कुछ बनने का हर इंसान का अपना एक सपना होता है लेकिन इस इंसान का सपना देख कर आपके होश उड़ जायेंगे कुत्ते के कॉस्ट्यूम में दिख रहे इन इंसान का नाम है टॉम पीटर जो की यूके के रहने वाले है टॉम को कुत्ते की तरह जीना बोहोत पसंद है टॉम हर टाइम कुत्ते का कॉस्ट्यूम पहनते है इतनाही नही वो कुत्ते की तरह ही खाते है और वॉक पर भी जाते है और इस इंसान को लोग पपी नाम से भी जानते है इसी फैशन के चलते उन्हें कही बड़े टीवी इंटरव्यू के लिए बुलाया जा चुका है
और वहा भी वो कुत्ते के ड्रेस में ही गए है.

Fact no 3. दुनिया का सबसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप
3. दोस्तो इस दुनिया का सबसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप है गोल्डन ब्लड ग्रुप और ये ब्लड ग्रुप पूरी दुनिया में अब तक केवल टेंटालिस लोगो में ही पाया गया है
मेडिकल में इस ब्लड ग्रुप का नाम Rhnull है
नॉर्मल ब्लड ग्रुप सेल में 342 से 160 एंटीजन होते है ओर इन एंटीजंस के आधार पेही ब्लड ग्रुप का निर्धारण किया जाता है और इन एंटीजंस की संख्या जितनी कम होती है वो ब्लड ग्रुप उतनाहि दुर्लब हो जाता है और यदि इन एंटीजंस की संख्या 99.99 % कम हो जाए तो वो ब्लड ग्रुप दुर्लभ से भी दुर्लभ के गिनती में आ जाता है और Rhnull ब्लड ग्रुप उन्ही में से एक है इसीलिए उसे गोल्डन ब्लड ग्रुप भी केहते है ये ब्लड ग्रुप यूनिवर्सल डोनर के श्रेणी में आता है लेकिन इस ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर केवल इसी ब्लड ग्रुप का व्यक्ति इस ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को ब्लड दे सकता है.
इसलिए इस ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को रेगुलर ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित भी किया जाता है.

Fact no 4. नॉर्थ कोरिया पैसे कैसे कमाता है
4. दोस्तो क्या आपने कभी सोचा है की नॉर्थ कोरिया पैसे कैसे कमाता है किम जोंग उन करोडो रुपए इस्तेमाल करते है वो आखिर आते कहा से है?
तो आपको बतादे की इनके पास इनकम 4 मेंन तरीके है.

1. कोयला, ये पूरी दुनिया में कोयला एक्सपोर्ट करते है.
2. इसके बाद ड्रक्स इस देश में ड्रूक्स का बिजनेस भी बोहोत ही जादा बड़ा है.
3. तीसरा तरीका है हैकर इस देश में कई हैकर्स है.जो बाकी देशों के लोगो से स्केम करते है और बदलेंमें पैसे रख लेते है यानिकि ऐसे कहते है की
आप हमे दस हजार दो और हम आपको जॉब पे लगा देंगे लेकिन लगाते ही नही
4. और आखिरी तरीका है सी फूड यहा का सी फूड बहुत अच्छा माना जाता है
और पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट होता है.
Fact no 5.
आइसलैंड को सबसे खुशहाल देश माना जाता है वो एकमात्र ऐसा देश है जिसके पास आर्मी नही है.
Fact no 6.
अफ्रीका के इथोऐपिया के कैलेंडर में 13 महीने होते है.