जिनियस लोगो की 5 बाते ?
इस पूरी दुनिया में लगभग 8 बिलियन लोग रहते है, जिसमे से सिर्फ 2% लोग ऐसे होते है जो जिनियस होते है . जिनमें बाकी लोगो के मुकाबले कुछ खास बाते उनमें पाई जाती है. ऐसी 5 बाते जो सिर्फ कुछ लोगो में देखी जाति है . खासकर जिनियस लोगो में तो चलिए जानते है. जिनियस लोगो की 5 बाते, क्या आप के अंदर छुपी है कोही जिनियस लोगो वाली बात.
No .1 जिनियस लोग बोलते कम है, और सामने वाले को सुनते ज्यादा है .
ये सबसे पहली बात है जो बोहोत कम लोगो में देखी जाती है. खासकर जिनियस लोगो में वो कभी आपको ज्यादा बोलते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन सुनेंगे सबकी . अब ऐसा भी नहीं है की हर कम बोलने वाला इंसान जिनियस होता है .लेकिन ज्यादा मात्रा में इसके होने की संभावना होती है .
No . 2 अपने अंदर क्या चल रहा है , वो कभी भी किसी को कोही खबर नही होने देते .
जिनियस लोगो के मन में क्या चल रहा है , अपने जीवन में क्या चल रहा है , उन्हे क्या करना है, इसकी खबर वो किसी को नहीं बताते . उन्हे इसके बारेमें लोगो को बताना अच्छा नही लगता. और वो उसकी खबर किसी को लगने भी नही देते .
No . 3 जिनियस लोग सुनते तो सबकी है, लेकिन सोच विचार करने के बाद फाइनल डिसीजन हमेशा उनके खुद का होता है .
जिनियस लोगो की तीसरी सबसे अच्छी बात होती की अगर उन्हें कोही डिसीजन लेना है , कुछ करना है , तो वो सबसे जानकारी लेंगे , उनकी राय लेंगे लेकिन अंत में उन्हे क्या करना है ,इसका निर्णय वो खुद लेते है.
No . 4 किसी से बेहेस करना और खुदको अच्छा साबित करना उन्हे अच्छा नही लगता . बल्कि ऐसे लोगो से वो हमेशा दुरसे निकालना ज्यादा पसंद करते है .
जिनियस लोगो में चौथी बात ये पायी जाती है ,की उन्हे किसी से मुफ्त में बेहेस करना, अपना टाइम वेस्ट करना, उन्हे बिलकुल भी अच्छा नही लगता.वो कभी भी इस चक्कर में पड़ते हुए आपको नजर नही आयेंगे .बल्कि ऐसे लोगो से दूर रेहना ही वो ज्यादा पसंद करते है.
No . 5 अपने ज्यादा तर काम या फिर किसी गोल को प्राप्त करने के बाद ही किसी के सामने उसका जिक्र करते है ,उससे पहले नही .वैसे तो ये बात सच है क्योंकि लोग हमेशा डिमोटिवेट करने के लिए तैयार रहते है.
जीनियस लोग अपने काम के बारेमे में किसी अन्य व्यक्ति को बताना ज्यादा पसंद नही करते . या किसी को बताना उन्हे पसंद नही आता ज्यादातर जीनियस लोग अपने गोल को प्राप्त करने के बाद ही उसपर चर्चा करना ज्यादा पसंद करते है. अगर वो उसमे सफल हो जाते है तब उन्हे लगता है की, इसपर चर्चा करने के लिए या किसी को जानकारी देने के लिए वो सही है . उन्हे पता होता है की, अपने गोल को प्राप्त करने से पहले हमने हमारे गोल के बारेमें लोगो को बता दिया तो लोग सपोर्ट करने की बजाय डिमोटिवेट करना ज्यादा पसंद करते है .