दुनिया का सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल

दोस्तों आपकी जिंदगी में आपने स्विमिंग पूल तो बोहोत देखे होगे
लेकीन क्या आपने सबसे डरावणा ओर सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल देखा है , नही ना तो आज हम वही देखणे वाले है तो चलीये जानते है दुनिया के सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल के बारेमे जिसे दुनिया का सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल भी माना जाता है ।
दोस्तों इस स्विमिंग पूल का नाम है ।
The Cage of Death
जैसा की इस पूल का नाम है उतना ही खतरनाक ये पूल ऑस्ट्रेलिया मे बसा ये स्विमिंग पूल कोही साधारण स्विमिंग पूल नही है क्योंकि इस पूल मे बाकी पुलो की तरह तेरणा या किसी उंची बिल्डिंग पर से सुंदर नजारा देखणा नही है ।
इस पूल मे कुल 200 से अधिक मगरमच्छ रेहते हैं जो की सबसे खतरनाक है इस पूल मे आपको एक ग्लास के अंदर खडा करके ओर फिर उसे पाणी से भरा दिया जाता है उसके बाद ग्लास को सीधे पाणी मे छोडा जाता है ।
ग्लास का मजबूत होणे की वजह से आप इसमें पुरी तरह से सेफ रहते हैं लेकीन इतने नजदीक से मगरमच्छों को देखणा किसी के भी बसका नही होता ओर इसे ओर भी खतरनाक बनाने के लिये मगरमच्छों के पास घोश फेका जाता है ताकि मगरमच्छ पुरी ताकद से ग्लास की तरह हमला करे ओर आपको पुरी तरह से इंटरटेन किया जा सके इस पूल मे आपको कुल 15 मिनिट के लिये अंदर छोडा जाता है लेकीन ज्यादा तर लोग इसमें इतना टाइम टिक नही पाते इस पूल मे जाने से आपको ऐसां लगेगा की आप मौत के कितने करीब है ।
क्योकी पूल मे मोजुद् मगरमच आपका मनोरंजन करणे के वजाय आपको एक शिकार की नजर से देखता हैं ।
एक व्यक्ति के लिए जहां 125 अमेरिकी डॉलर (करीब 8 हजार रुपए) और दो लोगों के लिए 190 अमेरिकी डॉलर ( करीब 12 हजार रुपए) चार्ज लिया जाता है ।
अगर आपको पुरी नजदीक से मगरमछोको देखणा है तो आप इस पूल मे जा सकते हैं ।
जिंदगी में अगर आपको मोका मिले तो क्या आप इस खतरनाक पूल मे जाओगे या नही कॉमेंट मे बताना ।