दुनिया की कुछ अदभुत इमारतें
दोस्तो आप सबसे बोहोत सी इमारतें देखी होंगी.लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी अदभुत इमारतें भी बनाई गई है जिसे दूर से देखने पर यकीन नहीं होता की ये सच में इमारत है या कुछ और आपने सोचा भी नही होगा की दुनिया में ऐसी अदभुत इमारतें भी मौजूद है.
ऐसी ही कुछ अलग अलग आकार की इमारतों के बारेमें आज हम जानेंगे .
1. फिश बिल्डिंग
2. बास्केट बिल्डिंग
3. टी म्यूजियम
4. द एटोमियम
5. क्यानसास सिटी लाइब्रेरी
No.1 फिश बिल्डिंग

ये बिल्डिंग इंडिया में हैदराबाद में मौजूद ही है .
इस बिल्डिंग को दूर से देखनेसे ऐसा लगता है .की कोही बड़ी मछली समुंदर से बाहर आगयी हो इस बिल्डिंग को 2012 में बनाया गया था दरसल ये एक गवरमेंट बिल्डिंग है इस बिल्डिंग के फ्रंट में ग्लास लगाए गए है जो की फिश की आंख है ये 3 मजली इमारत है इसे एकदम रियल फिश जैसा बनाया गया हैऔर तो इस मछली का मुंह यानी एक बालकनी है.
जिसमे खड़े होकर बाहर का नजारा पूरा साफ साफ दिखता है
NO.2 बास्केट बिल्डिंग

दोस्तो इस बिल्डिंग को पेहली बार देखनेसे कोही इमेजिन भी नही करा सकता की ये बास्केट है या बिल्डिंग है ये इमारत अमेरिका में मौजूद है फोटो में किसीको ये बिल्डिंग दिखाई जाए तो देखने वालेको ये फोटोशॉप का कमाल लगता है लेकिन ये एक रियल बिल्डिंग है ये बिल्डिंग हैण्ड बास्केट बनाती है.
इसलिए अपने बिल्डिंग का डिजाइन ही खुद बास्केट कर दिया
ये ब्लीडिंग कुल 8 मंजिल की है
No.3 टी म्यूजियम

टी पॉट और कप की ये बिल्डिंग आपको देखनेमें बोहोत पसंद आयेगी ये इमारत चाइना में है टी पॉट की शकल में बनाई गई ये इमारत कुल 8 मंजिल की है ये बिल्डिंग दिखनेमें इतनी अच्छी है की इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है
हाइट में भी काफी ऊंची होने के कारण ये बोहोत दूर से भी दिखाई देती है.
No.4 द एटोमियम

रियल एटोमियम को देखने के लिए हमे इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ती है.
लेकिन बेल्जियम में दुनिया के सबसे बड़े एटोमियम की ये बिल्डिंग है जो काफी बड़ी है इस बिल्डिंग मैं साइंस म्यूजियम मौजूद है
No.5 क्यानसास सिटी लाइब्रेरी

दोस्तो ये बिंडिंग एक लाइब्रेरी के है जो की अमेरिका ने बनाई गई है इस इमारत को ऐसे डिजाइन किया गया है की दुरसे देखनेमें में ये यकीन ही नहीं होता की ये एक बिल्डिंग है या बुक डिजाइन .
कॉनक्रिट से बनाई गई पूरी बुक की ये बिल्डिंग की इमेज रियल में एक असली बुक ही लगती है.