दुनिया की कुछ अदभुत इमारतें

दुनिया की कुछ अदभुत इमारतें

दोस्तो आप सबसे बोहोत सी इमारतें देखी होंगी.लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी अदभुत इमारतें भी बनाई गई है जिसे दूर से देखने पर यकीन नहीं होता की ये सच में इमारत है या कुछ और आपने सोचा भी नही होगा की दुनिया में ऐसी अदभुत इमारतें भी मौजूद है.

ऐसी ही कुछ अलग अलग आकार की इमारतों के बारेमें आज हम जानेंगे .

1.  फिश बिल्डिंग
2.  बास्केट बिल्डिंग
3.  टी म्यूजियम
4. द एटोमियम
5. क्यानसास सिटी लाइब्रेरी

 

 

No.1 फिश बिल्डिंग

Fish building
Fish building

ये बिल्डिंग इंडिया में हैदराबाद में मौजूद ही है .

इस बिल्डिंग को दूर से देखनेसे ऐसा लगता है .की कोही बड़ी मछली समुंदर से बाहर आगयी हो इस बिल्डिंग को 2012 में बनाया गया था दरसल ये एक गवरमेंट बिल्डिंग है इस बिल्डिंग के फ्रंट में ग्लास लगाए गए है जो की फिश की आंख है ये 3 मजली इमारत है इसे एकदम रियल फिश जैसा बनाया गया हैऔर तो इस मछली का मुंह यानी एक बालकनी है.

जिसमे खड़े होकर बाहर का नजारा पूरा साफ साफ दिखता है

 

NO.2 बास्केट बिल्डिंग

Basket building
Basket building

दोस्तो इस बिल्डिंग को पेहली बार देखनेसे कोही इमेजिन भी नही करा सकता की ये बास्केट है या बिल्डिंग है ये इमारत अमेरिका में मौजूद है फोटो में किसीको ये बिल्डिंग दिखाई जाए तो देखने वालेको ये फोटोशॉप का कमाल लगता है लेकिन ये एक रियल बिल्डिंग है ये बिल्डिंग हैण्ड बास्केट बनाती है.

इसलिए अपने बिल्डिंग का डिजाइन ही खुद बास्केट कर दिया

ये ब्लीडिंग कुल 8 मंजिल की है

 

No.3 टी म्यूजियम

Tea museum
Tea museum

टी पॉट और कप की ये बिल्डिंग आपको देखनेमें बोहोत पसंद आयेगी ये इमारत चाइना में है टी पॉट की शकल में बनाई गई ये इमारत कुल 8 मंजिल की है ये बिल्डिंग दिखनेमें इतनी अच्छी है की इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है

हाइट में भी काफी ऊंची होने के कारण ये बोहोत दूर से भी दिखाई देती है.

 

No.4 द एटोमियम

The atomium
The atomium

रियल एटोमियम को देखने के लिए हमे इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ती है.

लेकिन बेल्जियम में दुनिया के सबसे बड़े एटोमियम की ये बिल्डिंग है जो काफी बड़ी है इस बिल्डिंग मैं साइंस म्यूजियम मौजूद है

 

No.5 क्यानसास सिटी लाइब्रेरी

Cansas city library
Cansas city library

दोस्तो ये बिंडिंग एक लाइब्रेरी के है जो की अमेरिका ने बनाई गई है इस इमारत को ऐसे डिजाइन किया गया है की दुरसे देखनेमें में ये यकीन ही नहीं होता की ये एक बिल्डिंग है या बुक डिजाइन .

कॉनक्रिट से बनाई गई पूरी बुक की ये बिल्डिंग की इमेज रियल में एक असली बुक ही लगती है.

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.