दुनिया की सबसे गोरी लड़की 

Fact no 1. दुनिया की सबसे गोरी लड़की 

1. दोस्तो क्या आपने दुनिया की सबसे गोरी लड़की को देखा है दोस्तो ये है दुनिया की सबसे गोरी लड़की अमीना जो की रशिया में रहती है अमीना इतनी ज्यादा गोरी है की इनके साथ साथ इनके बाल और इनकी पलके भी सफेद रंग की है हैरानी की बात तो ये है की इनकी एक आंख सफेद रंग की तो एक आंख ब्राउन रंग की है और अमीना के ईतने ज्यादा गोरी होने की वजह है इनके बॉडी में इंसान को काला करने वाला एसिड मेलेलिन का ना होना है

जो की हर इंसान में होता है.

इसीलिए अमीना इतनी ज्यादा गोरी है .

Amina
Amina

 

Fact no 2. एक ड्रेस को बनाने में 5 साल लग गए

 

2. दोस्तों एक ड्रेस को बनाने को कितना समय लगता है ओर एक ड्रेस को बनाने के लिये कितने लोगो की आवश्यकता होती है लेकीन मे आपसे कहू की एक ड्रेस बनाने मे मे 5 साल का समय लगा है तो चलीये मे आपको बताता हु

दो लोगों ने मिलकर 80 लोगों की टीम बनाई और 5 साल तक 12 लाख गोल्डन आर्ब मकड़ी इक्कठा कि फिर उसे पाला और उसके रेशम से एक ड्रेस बनाई.

जो कि दुनिया के सबसे दुर्लभ ड्रेस में से एक है

Goldan dress

 

 

Fact no 3. मधुमक्खी डंक मारने के बाद मर जाती है ?

 

3. दोस्तो क्या आप जानते हो की मधुमक्खी डंक मरने के बाद अपने आप ही मर जाती है ऐसा क्यों है चलिए जानते है दरसल मधुमक्खी के काटे का आकार सीरेटेड शेप का होता है जो हमारे शरीर में घुस तो बड़े आसानीसे जाता है लेकिन निकल नही पाता और शरीर के अंदर ही टूट जाता है मधुमक्खी के शरीर का हिस्सा टूट जाने के बाद उसका जीवित रेहना संभव नहीं हो पाता .

और उसका जो डंक होता है वो उसके पेट से जुड़ा होता है .

इसलिए मधुमक्खी काटने के बाद उसकी उसमें ही जान चली जाती है .

 

Honey bee
Honey bee

Fact no 4. दुनिया की सबसे मे मेहंगी काफी

 

4. दोस्तो क्या अपको पता है दुनिया की सबसे महंगी कॉफीयो में से ये कॉफी हाथी के गोबर से बनाई जाती है और इस काफी का नाम है ब्लैकआयवरी कॉफ़ी इसे बनाने के लिए हाथी को कॉफ़ी के कच्चे फल खियाले जाते है इसके बाद हाथी के गोबर मैसे जो बीज बचके निकलते है उसी से ये कॉफी बनाई जाती है.

और इस काफी के एक कप की कीमत 4200 रुपए है

Blackivory coffee
Black ivory coffee

 

Fact no 5. समुंदर और रेगिस्तान एक जगह

 

दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहा समुद्र और रेगिस्तान एक साथ मिलते हैं यह जगह है नामीबिया देश के वेस्ट कोस्ट में है बता दें कि यह दुनिया का सबसे पुराना रेगिस्तान है , जो करीब साढ़े 5 करोड़ साल से भी ज्यादा पुराना है .

खास बात ये भी है कि यहां दिखने वाले रेत के टीले विश्व में सबसे बड़े हैं .

 

Desert and sea
Desert and sea

 

Fact no 6.

एप्पल कंपनी हर 2 मिनिट 2 करोड़ रुपए कमाती है.

 

Fact no 7.

हमिंग बर्ड का वजन 1 रुपए के सिक्के से भी कम होता है .

Fact no 8.

आलसी लोगो की मृत्यु स्मोकिंग करने वालो की तुलना में जल्दी होती है.

Fact no 9.

विश्व की सबसे महंगी फिल्म “ पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन ” है

जिसमे करीब 27 अरब रूपये की लागत लगी थी.

 

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.