दुनिया के कुछ सफेद जानवर

दुनिया के कुछ सफेद जानवर

 

दुनिया के कुछ सफेद जानवर दोस्तों जानवर तो आपने बोहोत देखे होंगे लेकिन क्या आपने दूनियाके कुछ पूरे सफेद जानवर देखे है .

तो चलिए हम आज इस पोस्ट में दुनिया के कुछ सफेद दुर्लब जानवरो के बारेमे जानते है .

 

सफेद मगरमच  (White Crocodile)

Crocodile
Crocodile

दोस्तो क्या अपने सफेद मगरमच देखा है अमेरिका के नॉर्थ केरोलिना के एक झू में ये सफेद मगरमच मौजूद है इन्हे एलबिनो मगरमच्छ के नाम से जाना जाता है इस मगरमच की खाल दूसरे मगरमचोसे नर्म होती है इसलिए ये बाकी मगरमचो की तरह धूप नही सेह सकते धूप की वहज से इनकी स्किन जलने लगती है .

ओर पूरी दुनिया में सिर्फ ऐसे 100 सफेद मगरमच्छ ही मौजूद है .

 

सफेद कौआ ( White Crow )

Crow
Crow

दोस्तो कौए तो आप रोज देखते है और सबको पता है की इनका कलर काला होता लेकिन इस दुनिया में सफेद कौआ मौजूद है इनकी सफेद कलर के स्किन को धूम से काफी तकलीफ होती ज्यादा मात्रा में ये पालतू होते है .

ओर ये सफेद कौए दुनिया बोहोत ही कम मात्रा में मौजूद है .

 

सफेद हिरण ( White Deer )

Deer
Deer

शरीर में होने वाले परिवर्तन की वजहसे इनका कलर सफेद हो जाता है और इन हिरनोका शिकार जादा मात्रा किया गया है इसलिए ऐसे सिर्फ 300 सफेद हिरण ही दुनिया में मौजूद है .

इन बचे हुए हीरानोको शिकारी ओंकी सेना हमेशा शिकारी ओंसे इनकी सुरक्षा कराती है .

इन इस एक सफेद हिरण का जन्म 20000 हिरणों में एक बार होता है .

 

सफेद कोबरा ( White Cobra )

Cobra
Cobra

साप को तो आपने अलग अलग रगोंमें देखा होगा लेकिन क्या अपने कभी सफेद कोबरा देखा है हां दोस्तो सफेद कलर के हो ने कारण इनका जहर बाकी सापोसे ज्यादा पावरफुल नही होता ओर ये साप भी आपको केवल झू में ही देखणेको मिलेंगे क्योंकि सफेद होने के कारण ये नेचर में सरव्हाईव नही कर पाते और आसानिसे किसी जानवर का शिकार बन जाते है .

सफेद होने के कारण ये अपने आपको कही छुपा भी नहीं पाते.

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.