दुनिया के 5 सबसे खतरनाक झूले

दोस्तो झूले तो आपने बोहोत देखे होंगे लेकीन आपने दुनिया के 5 सबसे खतरनाक और सबसे डरावणे झूले नही देखे होंगे जो की आज हम इस पोस्ट मे देखणे वाले है .

तो चलिए

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक झूले

No 1.  Zumanjaro drop of doom

Rides

ये झूला न्यू जर्सी मे मोजुद है ओर इसे 2014 मे खोला गया था इस झूलेमे आपको धीरे धीरे फोर हंड्रेड फीट की उचाई पर ले जाया जायेगा ओर फिर आता है झुले का असली मजा आपको इस फोर हंड्रेड स्पीड की ऊंचाई से सिधा निचे की तरह ड्रॉप किया जायेगा ओर इस ड्रॉप मे इस झुले की स्पीड 140 किलोमीटर पर हौर तक पोहोच जाती है

अडवेंचर के साथ साथ आपको इत्नी ऊंचाई से काफी सुंदर नजारा भी दिखाई देता है |

 

No .2   kingda

Coaster

इस रोलर कोस्टर के स्पीड के सामने कार भी फेल हे इस रोलर कोस्टर का सबसे डेंगरस मोड यह आता है जब ये नाईन्टी डिग्री अपनि पुरी स्पीड मे नींचे आता है तो सभी लोग डरके के मारे चीखने चिल्लाने लगते है इस रोलर कोस्टर को सप्टेंबर 2003 को खोला गया था

अगर आप कमजोर दीलके हो तो ये रोलर कोस्टर आप के लिये नही है |

 

No. 3   2-xstrime

Dangerous rides

इस राईड की ऊचाई 160 फीट है ओर स्पीड 120 किलोमीटर पर हौर् है इस राईड की सबसे डरावणी चीज ये राईड 160 डिग्री के अंगेल पर गोल गोल स्विंग करती है उसके साथ ही इस राईड मे मोजुद कोस्टर भी गोल गोल घुमणे लगते है ये राईड दुबई मे मोजुद है

ओर इस राईड को वही लोग एन्जॉय कर सकते हैं जिनके दिलं फोलाद के हो |

 

No. 4   x-scream

X scream
X scream

अगर आपने x-scream राईड की सवारी कर ली तो शायद ये अनुभव आपके जिंदगी के खतरनाक अनुभवो मे से एक होगा

आठसो छयासट फीट उंची बिल्डिंग पर बनी ऐसी खतरनाक राईड है जो आपको मौत के मुह मे जानेका एहसास कराती है इसमे आपको एक ट्रेन जैसे रोलर कोस्टर पर बिठाया जाता है ओर फिर ये उत्नी ही ऊंचाई पर तेजी से आगे की ओर बढती है लगता है की ये नीचे गीर जायेगी लेकीन आगे जाके वो रुख जाती है

इस दोरान लोगो के होष उड जाते है ओर कही लोग तो ईसे सबसे खतरनाक राइड्स भी मानते है |

 

 

No. 5   sky screamer

"<yoastmark

नॉर्थ अमेरिका मे एक पार्क मे मोजुद है ये राईड सबसे डरावणा ओर सबसे ऊंचा राईड है

sky screamer आपको एक अलग हि अनुभव कराता है इस खतरनाक राईड को 2011 मे लॉन्च किया गया ओर अंबतक का ये सबसे खतरनाक झुला है इसकी उंचाई लगबग 72 मीटर है ये आपको सिर्फ चैन के सहारे इतनी उंचाई पर लटकाके घुमाया जाता है

ये राईड अपने आपमे कॉफी खतरनाक है क्योंकि उसके चलने का आधार ही काफी खतरनाक है |

 

तो दोस्तों ये थे दूनियांके सबसे डरावने ओर खतरनाक झुले वैसे

आपको इनमे से कोनसा झूला सबसे खतरनाक लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताना

 

दुनिया के सबसे खतरनाक झूले

Top 5 most dangerous rides

Dangerous rides in the world

Dangerous park Rides in the world

Asusement park Rides

India dangerous rides

 

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.