नकली चीजो से कैसे बचे ?
इस दुनिया में कही सारे ब्रांड अवेलेबल है, जो की सबसे ज्यादा पॉपुलर होने के कारण उनके कही सारी फेक कॉपी भी लोग बड़ी मात्रा में बना रहे है. नकली चीजो से कैसे बचे ? इसी के बारेमे आज हम जानेंगे, और इसकी जानकारी हर एक इंसान को होना बोहोत जरूरी भी है.
कोकोनट ऑयल (Coconut Oil )

ये पोस्ट पढ़ने से आप नकली प्रोडक्ट लेने से बच जाओगे, कही लोग सिर्फ पैराशूट के कोकोनट ऑयल को ही लेते है ,लेकिन लेते समय वो सिर्फ ये देखते है, की वो एक ब्लू बॉटल है या नही ,लेकिन उसके ऊपर क्या प्रिंट है ,वो देखते ही नही. लेकिन वो आपको जरूर देखना चाहिए, क्योंकि ऐसी ही सेम बॉटल बनाना बिलकुल भी मुश्किल या इल्लीगल नही होता, लेकिन सेम लोगो प्रिंट करना इल्लीगल है. इसलिए हमेशा आपको लोगो देखना चाहिए , जैसे की इसमें ये कोकोनट है ये जुड़ा हुवा है, और इसका मतलब है की ये फेक कोकोनट ऑयल है. वही जो ओरिजनल होता है इसमें उपर दिए गए तस्वीर में कोकोनट कुछ इस तरह टूटा हुवा होता है. और इसका पानी भी बाहर आते हुवे दिखता है. तो आगे से जब भी आपको पैराशूट ऑयल लेना है तो यही लोगो देखकर लेना चाइए.
No. 2 बिसलेरी (Bisleri)

बिसलेरी के इतने ज्यादा बॉटल है ,की आप सबको ही ओरिजनल मान बैठोगे.ये इतना पॉपुलर ब्रांड है ,की कही सारे कंपनीज इसकी कॉपी करती है, इसलिए मार्केट में Bisleri के कही सारे नाम है, जैसे की BILSERI, BISLEY, BISLLAY है. और इन सबका पैकेजिंग कलर बिलकुल ओरिजनल बिसलेरी जैसे ही होता है , रियल बिसलेरी के Logo में और फेक बिसलेरी के लोगो बस थोड़ा सा अंतर होने की वजह से काफी लोग गलत बिसलेरी ही खरीदते है. इसलिए आपको Bisleri लेने से पहले होशियार रहना चाहिए.
और इन 2 फेक चीज़ों से दूर रहना चाहिए.