पाणी पीने के लिए कोनसा ग्लास इस्तेमाल करना चाइए.

1.पाणी पीने के लिए कोनसा ग्लास इस्तेमाल करना चाइए .

पानी पीने के लिए कोनसा ग्लास इस्तेमाल करना चाहिए ,जैसे की आप मिट्टी के ग्लास में पानी पीते हो तो आपको मिट्टी की गंध आ जायेगी ,और मिट्टी की गंध से आपकी ह्यूमिनिटी स्ट्रॉन्ग होती है ,और तांबे के ग्लास में पानी पीना भी बोहोत सही माना जाता है .लेकिन तांबे के बर्तन में कभी ज्यादा गरम पानी नींबू पानी और दूध नहीं पीना चाहिए ,और कांच के ग्लास में पानी पीने से ना ही आपको कोही गंध मिलती है ,और नाही कोही नुकसान पोहोचता है ,फिर आता है प्लास्टिक जिससे बोहोत नुकसान पोहिचता है और अगर आप प्लास्टिक की बोतल में रोज गरम पानी पीते हो तो आपको कैंसर जैसे बीमारी हो सकती है .इससे अब आपको पता चल गया होगा पाणी पीने के लिए कोनसा ग्लास इस्तेमाल करना चाइए.

पाणी पीने के लिए कोनसा ग्लास इस्तेमाल करना चाइए
पाणी पीने के लिए कोनसा ग्लास इस्तेमाल करना चाइए

2. भारत का झेंडा लेहराने 10 साल की जेल.

2016 में भारत vs ऑस्ट्रेलिया के मैच में विराट कोहली ने करीब नब्बे रन मारे थे और मैच को जिताया था इसके बाद विराट कोहली का एक पाकिस्तानी फैन्स इतना खुश हुवा की जीत की खुशी ने उसने भारत का झेंडा लेहराया उसके बाद पाकिस्तान की गवरमेट इतनी ज्यादा गुस्सा हो गयी की उस आदमी को पकड़ के करीब 10 साल जेल की सजा सुना दी .

विराट कोहली
विराट कोहली

 

3. पूरी दुनिया में बस 60 लोगो को ऐसी बीमारी है जिससे वो बोहोत चीजो को बारिके में याद रख सकते है अगर सड़क पर जाते हुए उनके बॉटल का ढक्कन भी दिखेगा तो भी वो हमेशा उसे याद रखेंगे जबसे वो पैदा हुए तबसे उन्हे अपना हर एक दिन याद है और इस बीमारी का नाम है हाइपोथर्मेसिया

 

4. इस लड़की के बाल बनाने में 3 साल लग गए.

आपको ये जो एनिमेटेड लड़की दिख रही है इसके बालों को बनाने में 3 साल लग गए थे ब्रेव मूवी में मार्डिया नाम के एक कैरेक्टर को सही से बनाने के लिए उन्होंने 3 साल तक कर्ली बालों का फिजिक्स सीखा था की आखिर वो किस तरीके से मूव करते है और किस तरीके से बाउंस करते है और उसके बाद उन्होंने बालों को एनिमेट किया

मार्डिया के बाल
मार्डिया के बाल

5.एक मूवी से 36 लोगो की जान चली गई.

कैसे एक मूवी से 36 लोगो की जान चली गई थी ये मूवी थी the counjaring 2 3Dजो भी इस भूतिया मूवी को देखने गया था उसमे से आधे लोग तो वापिस ही आ गए थे और उसके फर्स्ट शो में ही एक आदमी की जान चली गई थी हार्ट अटैक आने से और आगे चलके कही लोगो जान गई इसीलिए इस मूवी से पहले कही बड़ा डिक्लेमर आता है अगर आपको ये मूवी देखना है तो अपने रिस्क पर देखना

The
The conjuring 2

6.पीछे की पॉकिट में अपना वॉलेट रखने से क्या होता है .

अगर आप भी अपने पीछे की पॉकिट में अपना वॉलेट रखते हो. तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए .क्योंकि बैक ने हमारे स्पाइनल कॉर्ड होते है .जो ऐसा करने से बोहोत ज्यादा डैमेज हो सकती है . हम जबभी पर्स पीछे रखके बैठते तो हमारी स्पाइनल कॉर्ड थोड़ी टेढ़ी रेहती है .और आगे जाके आपको कमर की प्रोब्लम हो सकती है.

पीछे के पॉकेट में वॉलेट नही रखना चाहिए
पीछे के पॉकेट में वॉलेट नही रखना चाहिए

Hindi facts

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.