पीएम मोदी किस कंपनी के मोबाइल का इस्तेमाल करते है ?

क्या आपको पता है की , पीएम मोदी किस कंपनी के मोबाइल का इस्तेमाल करते है ? असल में दोस्तो आपने ने इस चीज पर कभी ना कभी तो जरुर सोचा होगा की,हमारे देश के प्रधानमंत्री किस मोबाइल का इस्तेमाल करते है !ओर क्यों ?
आपने हमारे देश के बोहोत से ‘प्रधानमंत्री’ या फिर अभी के पीएम ‘नरेंद्र मोदीजी’ की बोहोत सी फोटोग्राफ को जरूर देखा होगा. जिसमे उनके हाथ में , आईफोन या कोही दूसरा फोन नजर आया होगा . लेकिन आईफोन मोदीजी का पर्सनल फोन नही होता है । इन फोन्स को स्पेशल अलग अलग कार्यक्रमों में फोटो खींचने के लिए रखा जाता है । तो आखिर मोदी किस फोन का इस्तेमाल करते है !

तो सभी देशों के ‘प्रधानमंत्री ‘ RAX PHONE (Restricted Access Exchange) नाम की एक स्पेशल सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करते है । जिसके अंदर कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर को डाला जाता है , जिसके चलते हुए उन्हें ट्रैक या फिर हैक करना नामुंकिन होता है । इतनाही नही बल्कि उस देश की ‘एजेंसी’ उस फोन पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखती है .ताकि उस फोन से कोही भी जानकारी या फिर डेटा को चुराया ना जा सके .
ओर ऐसा करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भी होता है. क्योंकि किसी भी देश के प्रधानमंत्री के उपर उस देश के सेफ्टी की काफी बड़ी ज़िम्मेदारी भी होती है ।

भारत में इस तरीके के स्पेशल फोन को ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ के द्वारा बनाया जाता है। सब जानकारी के अनुसार अब आपको ये पता तो चल गया होगा की मोदी जी कोनसा फोन इस्तेमाल करते है ।