पेड़ो के नीचे ये पेंट क्यों किया जाता है 

Facts no 1.  पेड़ो के नीचे ये पेंट क्यों किया जाता है

 

Tree कलर
Tree colour

1 . पेड़ो के नीचे ये पेंट क्यों किया जाता है ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि ऐसा करने से पेड़ में इनसेक्ट नही लगते और पेड़ की उपर वाली लेयर फटने और टूटने से बच जाती है साथी जिस पेड़ को ऐसा कलर किया जाता है वो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अंडर आता है जिसका मतलब उसे कोही नही काट सकता और जो उसे काटता है उसे पनिशमेंट सेहना होगा और कही बार ये पेड़ रातको व्हाइट रंग होने की वजह से रिफ्लेक्ट करते है

और इससे रातमे एक्सीडेंट होने के चांसेस भी कम हो जाते है

 

Fact no 2 . नीले रंग की सड़के

Blue रोड्स
Blue roads

2. आप दुनिया में कही भी जाइए आपको सभी जगह रोड्स का कलर ब्लैक ही दिखेगा लेकिन कतर में अब नीली सड़के बनाई जा रही है लेकिन क्यों दरअसल दोस्तो गर्मियों में ज्यादा धूम होने के कारण सूरज से आनेवाली सनलाइट को पूरी तरह अपने अंदर समा लेती है जिसके कारण रोड काफी ज्यादा गर्म हो जाति है और कतर में टेंपरेचर भी बोहोत हाई होता है लेकिन वही ब्लू कलर की रोड सनलाइट को 20% तक रिफ्लेक्ट कर देती है

जिससे रोड का टेंपरेचर कम होता है

 

Fact no 3 . फांसी देते वक्त भी हंस रहा था

Hamza
Hamza

3. दोस्तो इस आदमी को देखो ये आदमी फांसी देते वक्त भी हंस रहा है ये आदमी दुनिया के सबसे बड़े हैकर्स मैसे एक है इन्होंने घर बैठे बैठे 217 बैंको मैसे 6 करोड़ से भी ज्यादा अकाउंट हैक कर लिए जो लगभग 4 अरब डॉलर है लेकिन इन्होंने सारा पैसा अफ्रीका के चैरिटी में दान कर दिया ताकि गरीब लोगों की मदत की जा सके लेकिन इन्हे सायबर क्राइम करने की वजह से पकड़ लिया गया और इन्हे फांसी की सजा सुना दी गई .

हैरानी किं बात तो ये है की फांसी देते वक्त भी ये मुस्कुरा रहे थे

 

Fact no 4 . उम्र बराबर होने के बाद भी एक साल छोटा हो गया

Astronauts
Astronauts

4 . दो भाई जिनका जन्म एक ही साथ हुवा था जिनका नाम था स्कॉट केली और मार्क केली और वो दोनो ही बड़े होके Astronauts बने और आप जानकर हैरान हो जाओगे की एक भाई जिसका नाम था स्कॉट वो 1 साल स्पेस में गुजार कर आया और वो अपने भाई के एक साल छोटा हो गया और उसकी हाइट मार्क से 2 इंच लंबी हो गई क्योंकि स्पेस में टाइम मेहसूस ही नही होता मतलब की स्पेस में टाइम का इफेक्ट ही नही होता

इसलिए वो अपने भाई से उमर में बराबर होने के बाद भी एक साल छोटा हो गया

 

Fact no 5. क्या होगा की एलियंस हमारे धरती पर आ जाए

Aliens
Aliens

5. क्या होगा की एलियंस हमारे धरती पर आ जाए एलियंस के अर्थ पर आने से हम इसलिए डरते है क्योंकि एक बात हम जानते है की अगर एलियंस हमारे अर्थ पर आने की काबिलियत रख सकते हैं तो ऑब्यूअसली वो हमसे ज्यादा ही एंटीलिजेंट होंगे और जैसा की हम जानते है जो सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट होता है वही पूरे प्लैनेट को अपने अनुसार चलाता है एग्जापल इंसान जैसे की आप जानते हो इस अर्थ पर इंसान ही सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट हैं पर कही बार वो इस चीज का गलत इस्तेमाल करता है जैसे की जानवरो को कैद करके सिर्फ अपने लिए इस्तेमाल करना

अगर किसी तरह अर्थ पर एलियंस आ जाए तो जानवरों का ये डर हम इंसानों में भी होगा

 

Fact no 6.

Public bench
Public bench

आप ये जो पब्लिक बेंच देख रहे हो इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है की अगर उपर वाले साइड से बारिश या फिर और किसी कारण से गीला हो जाए

तो आप इसे टर्न करके इसके नीचे वाले साइड पर बैठ सकते हो

 

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.