Fact no 1. फांसी देते वक्त जल्लाद अपराधी के कान में क्या केहता है
1. दोस्तो क्या आप जानते है की हमारे देश में जब किसी अपराधी को फासी दी जाती है तो उस समय फासी देनेवाला जल्लाद अपराधी के कान में फासि देने से पहले कुछ कहता है दोस्तो फांसी देते वक्त जल्लाद अपराधी के कान में धीरे से माफी मांगता है और केहता है की मुझे माफ कर दो में मजबूर हूं इस के बाद अपराधी को फांसी दी जाती है इतनहानी नही अगर मरने वाला कैदी हिंदू होता है तो कैदी उसे राम राम बोलता है और अगर मरने वाला कैदी मुस्लिम है तो जल्लाद उसे आखिरी सलाम भी करता है
Fact no 2 . शादी के लिए किराए पर मेहमान
2. दोस्तो साउथ कोरिया में शादी के वक्त मेहमानों की भयंकर कमी होती है और आपको जानकर हैरानी होगी की इस कमी को दूर करने के लिए यहां लोग शादी में किराए के मेहमान बुलाते है जी हा दोस्तो साउथ कोरिया में कही ऐसी एजंसी है जो शादी के लिए किराए के मेहमानों का अरेंजमेंट करती है किराए मेहमान बुलाने का कारण ये है की साउथ कोरिया में ऐसा माना जाता है जिसकी शादी ने जितने ज्यादा लोग उसका उतना ही रुतबा है इसलिए खुद को ऊंचा दिखाने के लिए लोग किरयाए के मेहमान बुलाते है .
ओर इन मेहमान को 1 घंटे के लिए लगभग 1500 रुपए मिलते है
Fact no 3 . सांपो की खेती
3. दोस्तो क्या आपने कभी सांपो की खेती देखी है जी हा दोस्तो सापो की खेती हमने देखा है की पूरे देश के लोग सब्जी फल की खेती करते है वही चाइना में सापो खेती की जाती है यहां पे हर साल 30 से 40 लाख सांपो को पाला जाता है और उनमें कोबरा अजगर और वाइपर जैसे खतरनाक साप भी पाए जाते है.
और ये ऐसा इसलिए करते है ताकि ये लोग सांपो का मांस बाजार में बेच सके
Fact no 4. इस लड़के के 60 मिलियन बैंक अकाउंट हैक कर लिए
4. दोस्तो इस लड़के के हाथ में हथकड़ी लगी है और फिर भी मुस्कुरा रहा है वो क्यों चलिए जानते है ये लड़का न्यू यॉर्क में रहता है और इसका नाम हम्ज़ा बेडलाज है और ये दुनिया का बेस्ट हैकर है इसने अपने घर में बैठे बैठे 217 बैंक और 60 मिलियन बैंक अकाउंट हैक कर लिए और करीब 4 बिलियन डॉलर उड़ा लिए और इसने इन पैसों मैसे 280 मिलियन डॉलर अफ्रीका और प्यालेस्टाईन के चैरिटी में डोनेट कर दिये ताकि वहां के जो गरीब लोग है उनकी मदत हो सके और इसकी के लिए इन्हे 15 साल की जेल हो.
गई और वो जेल जाते वक्त भी हस रहे थे

Fact No 5 .
रोड के किनारे लगी इन लाइटों को रोड स्टड कहते है
और एक रोड स्टड की कीमत 1000 से 1500 होती है
Facts no 6 .
नॉर्वे में सभी कैदी ओंको अपने अपने कोठरी में इंटरनेट चलानी की अनुमति है
Fact no 7 .
बुर्ज खलीफा लंबाई में इतना बड़ा है की इसे आप 95 किलोमीटर दूर से भी देखा सकते है इसकी चोटी से पड़ोसी देश ईरान भी दिखता है
Facts no 8.
पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी