बॉलीवुड के सबसे अच्छे एक्टर आमिर खान अवॉर्ड क्यों नही लेते !

बॉलीवुड के सबसे अच्छे एक्टर आमिर खान अवॉर्ड क्यों नही लेते ! बॉलीवुड के सबसे अच्छे मूवी एक्टर है आमीर खान,उनकी फैंस उनकी फिल्में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड भी रहते है, क्योंकि आमीर खान साल में केवल एक ही फिल्म बनाते है ,वो भी उनको फिल्म की स्टोरी पसंद आनी चाइए तभी वो फिल्म को साइन करते है ,इसलिए ज्यादातर वो ऐसी ही फिल्मे बनाते है, जिससे उनके फैंस को उनके मूवी मैसे कुछ सीखने को मिले . लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की , आमीर खान इसके लिए कोही अवॉर्ड क्यों नही लेते !
क्या आपने कभी आमीर खान को Iifa Award, Filmfare Award , Zee Cine Award, Bollywood Movie Award इस तरीके का कोही भी अवॉर्ड लेते देखा है. बॉलीवुड में सबसे अच्छे मूवी बनाने वाले एक्टर आमीर खान अवॉर्ड शो में क्यों नहीं जाते.
इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है ‘दंगल’ जिसने 2 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा पैसा कमाया था .3 Idiots, Lagaan, Ghajini, Tare Zameen Par जैसी कही और फिल्मे आमीर खाने ने सुपरहिट दी है.और अभी की Dangal, Pk ,Secret Superstar ये मूवी जिसके लिए उन्हें अवॉर्ड मिल भी जाता.पर आमीर अवॉर्ड शो में जाना पसंद ही नही करते .
अवॉर्ड शो में क्यों नहीं जाते आमिर !

जब वो बॉलीवुड में नए-नए आए थे, तो उन्हें अवॉर्ड शो में जाने का बहुत शोक था. लेकिन जैसे ही अवॉर्ड शो के बारे में पता चला तो उन्होंने अवॉर्ड शो में जाना छोड़ दिया.जिसकी वजह है.अमीर खान की 1995 में राम गोपाल वर्मा की ‘रंगीला’ मूवी आयी थी. इस मूवी में आमीर ने टपोरी के कैरेक्टर में जाने के लिए टपोरी एक्शन सीखा था. और बेहत ज्यादा मेहनत की थी.पर उस साल बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला शाहरुख खान को. एक इंटरव्यू में आमीर खान ने बताया की जब उन्हें पता चला की किस तरीके से सेटअप बनाने के बाद इंडस्ट्री में अवॉर्ड मिलते है ,उसके बाद से उन्होंने अवॉर्ड शो में ज्याना छोड़ दिया. बस यही कारण है की अमीर खान किसी अवॉर्ड शो में नही जाते.और आज तक उन्हे किसी बॉलीवुड फंक्शन में देखा भी नही गया है.