मछलियो से भरा कैफे क्या आपने देखा है ?

मछलियो से भरा कैफे क्या आपने देखा है ?

दोस्तो कैफे या रेस्टोरेंट तो आपने बोहोत देखे होंगे, लेकिन ऐसा कैफे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा .आज हम ऐसे कैफे के बारेमे आपको बताने जा रहे है ,जो मछलियो से भरा है क्या आपने देखा है पहले कभी ऐसा कैफे ? ऐसा क्या है इस कैफे में चलिए जानते है .

फिश कैफे 

Fish Cafe
Fish Cafe

दोस्तो वियतनाम के होची मिच सिटी में एक फिश कैफे है.अब आपको इसके नाम से लग रहा होगा की यहां सिर्फ फिश ही खाने को मिलती होगी ,लेकिन ऐसा नहीं है .ये एक 3 फ्लोर का कैफे है ,लेकिन सबसे मजेदार बात तो दूसरे और तीसरे फ्लोर पर है. यहां दोनो फ्लोर के फर्श पे आपको पानी देखने को मिलेगा ,और इस पानी मे समंदर की छोटी छोटी और रंगबेरंगी अलग अलग मछलिया पानी मे तैरते हुए आपको देखने कों मिल जाएंगी . यहा पे आनेवाले सभी टूरिस्ट अपने जूते या चप्पल बाहर निकालकर एंट्री लेते है .और अपनी सीट्स पर बैठ कर कॉफी को एंजॉय करते है .और इस रेस्टोरेंट में आपको सिर्फ कॉफी ही सर्फ की जाती है .बड़ी मात्रा में लोग इस कैफे में आते रहते है ,क्योंकि यहां कॉफी पीना ज़िंदगी में एक अलग तरह का अनुभव है .

 

इस कैफे के मालिक का कहना है , की इस कैफे के मालिक को रंगबिरंगी मछलियां बोहोत पसंद थी. तो उन्होंने ये आइडिया अपने कैफे में अपनाया ,उनको अंदाज नही था ,की उनका ये आइडिया इतना काम कर जायेगा ,और इनका नाम पूरी दुनिया में मशहूर हो जायेगा.अब ये कैफे पूरी दुनिया में मशहूर है .और हा दोस्तो इस पानी को हर 24 घंटों में बदल दिया जाता है , इससे मछलियां भी सुरक्षित रहती है, और कस्टमर भी यहां आते रहते है.

तो दोस्तों आपको ये कैफे कैसा लगा, अगर आपको जिंदगी में कभी यहां जाने का मौका मिला तो क्या आप इस कैफे में जाओगे या नही हमे कॉमेंट में जरूर बताना.

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.