म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर : भविष्य दिखाने वाला म्यूजियम

फरवरी 2022 में दुबई में एक बिल्डिंग की ओपनिंग की बाहर से ये म्यूजियम खूबसूरत तो है ही लेकिन अंदर से ये बोहोत ज्यादा फ्यूचर्सस्टीक है इसके अंदर फ्यूचर से रिलेटेड सारी चीजे मौजूद है यानी फ्यूचर में जो भी चीजे विकसित होने वाली है वो चीजे म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर में मौजूद है ये संग्रहालय एक सात मंजिला इमारत में बना है जो दुबई में मौजूद है म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर :भविष्य दिखाने वाला म्यूजियम माना जाता है.
इस म्यूजियम में क्या है
1. टेक्नोलॉजी सेफ ड्राइविंग कार
2. रोबोटिक्स डॉग
3. स्पेस स्टेशन
4. 3D टेक्नोलॉजी

यह संग्रहालय आगंतुकों को वर्ष 2071 की यात्रा पर ले जाता है और भविष्य में हमारी दुनिया में क्या विकसित होगा यह बताता है
इस संग्रहालय के बाहर एक कविता बनी है जिसे दुबई के प्रिंस ने लिखा है इस कविता का मतलब है भविष्य उनका है जो उसे मेहसूस कर सकते है . इमारत के बाहरी हिस्से में खिड़कियां हैं और इन खिड़कियों की मदत से म्यूजियम पर एक कविता लिखी हुई है .इस संग्रहालय के पांचवे फ्लोर पर स्पेस सेंटर है जिसे नासा के द्वारा सत्यापित किया गया है इस स्पेस सेंटर में जाने पर आपको ऐसा मेहसूस होगा जैसे की आप स्पेस में पोहोच गए हो
अब दुबई के पास सबसे ऊंची बिल्डिंग बूर्ज खलीफा के बाद सबसे खूबसूरत बिल्डिंग यानी म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर भी मौजूद है जिसको बनाने में 136 M $ डॉलर रुपयों का खर्चा आया हैं ये संग्रहालय बुर्ज खलीफा के थोड़े ही पास मौजूद है जो लगभग 9 सालों की कड़ी मेहनत से तैयार हुवा है .

संग्रहालय में जनेका समय : सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच 15 स्लॉट उपलब्ध हैं .
इस भविष्य के संग्रहालय में प्रवेश करने के लिए भारतीय मुद्रा में 2946 रुपये का भुगतान करना होगा .
