रिकॉर्ड तोड़ कमाई ,जाने किसने बाज़ी मारी !

रिकॉर्ड तोड़ कमाई ,जाने किसने बाज़ी मारी !

Vikram and Samrat Prithviraj
Vikram and Samrat Prithviraj

रिकॉर्ड तोड़ कमाई ,जाने किसने बाज़ी मारी !
3 जून 2022 को सम्राट पृथ्वीराज जिसमे अक्षय कुमार , मानुषी छिल्लर, सोनू सूद , और संजय दत्त ,वही दूसरी ओर विक्रम जिसमे कमल हासन, विजय सेतुपति ,फहाद फासिल और सूर्या इन दो मूवी को रिलीज कर दिया गया था. लेकिन इन दो मूवी मैसे कोनसी मूवी लोगो को ज्यादा पसंद आयि है.और किसने सबसे ज्यादा कमाई की !

 

Samrat Prithviraj
Samrat Prithviraj

सम्राट पृथ्वीराज : धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही अक्षय की फिल्म

सम्राट पृथ्वीराज की IMDB रेटिंग 8/10 है.

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टार फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. डायरेक्टर Chandraprakash Dwivedi की सम्राट पृथ्वीराज इस मूवी का कुल बजेट 300 करोड़ है . अगर इस मूवी के worldwide कमाई की बात करे तो इसने अपने सबसे पहले दिन 10.60 करोड़, दूसरे दिन 12.50 करोड़ और रविवार यानी तीसरे दिन 16 करोड़ की कमाई की है .सम्राट पृथ्वीराज की 3 दिन की कुल कमाई 39 से 40 करोड़ है. इस मूवी के बजेट के मुकाबले इसकी कमाई काफी कम देखने को मिल रही है .

 

Vikram
Vikram

विक्रम : तेजी से पकड़ी रफ्तार

विक्रम की IMDB रेटिंग 9.1/10 है.

आरआरआर (RRR), पुष्पा (Pushpa) और केजीएफ -2 के बाद ‘विक्रम’ ( Vikram) ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से सबको हैरान करने का काम किया है. डायरेक्टर Lokesh Kanagaraj की विक्रम का कुल बजेट ₹120–150 करोड़ है.कही सालो बाद कमल हासन की वापसी 3 जून 2022 को विक्रम मूवी में एक बड़े परदे हो गई है .विक्रम फिल्म में उनकी एक्टिंग ने लोगों को क्रेजी कर डाला है, साथ ही में विजय सेतुपति, फहाद फासिल और सूर्या की लास्ट एंट्री ने उनके फैंस का दिल जीत लिया.
अगर इस मूवी worldwide कमाई की बात करे तो इसने सबसे पहले दिन 56.68 करोड़ दूसरे दिन 41.5 करोड़ और तीसरे दिन विक्रम मूवी ने 41 -45 करोड़ रुपए की कमाई की है. अगर विक्रम की अब तक की 3 दिन की कुल कमाई की बात करे तो वो 140.43 करोड़ से 144.43 करोड़ है. जो सम्राट पृथ्वीराज के मुकाबले कही ज्यादा है.

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.