शाहरुख खान की नई फिल्म ‘Jawan’ डायरेक्टर है तमिल के एटली

शाहरुख खान की नई फिल्म ‘Jawan’ डायरेक्टर है तमिल के एटली

जवान
जवान

शाहरुख खान की नई फिल्म ‘Jawan’ डायरेक्टर है तमिल के एटली. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की लगातार कही फिल्मों के साथ एक बड़े परदे पर वापसी होने आने वाली है. जिसमें से एक है JAWAN , ये शाहरुख खान का pan India प्रोजेक्ट है०. जिसका ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दिया गया है .जिसका एक छोटा सा ट्रेलर भी प्रदर्शित कर दिया गया है. JAWAN मूवी को डायरेक्ट करने वाले है, एटली कुमार जिन्होंने तमिल की कही सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है .

Atlee kumar
Atlee kumar

नयनतारा संग नजर आयेंगे शाहरुख

थलापती तमिल के सुपरस्टार हैं ,जिनकी कही सारी मूवी डायरेक्टर एटली कुमार ही डायरेक्ट की है .Jawan का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगता है की इस मूवी में सिर्फ और सिर्फ डर छुपा हूवा है .जानकारी के अनुसार इस मूवी में शाहरुख खान का डबल रोल दिखने को मिलेगा. शाहरुख खान इस फिल्म में नयनतारा संग नजर आएंगे. पहली बार ही srk और नयन तारा की जोड़ी किसी बड़े परदे पर उनके फैंस को देखने को मिलेगी.

Srk & Nayantara
Srk & Nayantara

और इनके साथ साथ Sanya Malhotra, Priyamani, Sunil Grover और Rana Daggubati भी इस मूवी ने दिखाई देंगे .2018 में रिलीज हुई srk की zero मूवी फ्लॉप हुई थी.जिसके बाद srk ने लंबा ब्रेक लेकर 3 बड़े फिल्मों पे काम किया है .जिसमें Pathaan, Dunki और Jawan शामिल है .

पांच भाषाओं में होगी रिलीज

पांच भाषाओं में रिलीज होगी मूवी जवान जिसमे हिंदी,तमिल, तेलुगु, मलयालम,और कन्नड़ भाषा में फैंस को ये मूवी 2 जून 2023 सिनामाघरो में देखने को मिलेगी .

शाहरुख खान ने कहा, ‘जवान एक यूनिवर्सल कहानी है. जो भाषाओं, भौगोलिक क्षेत्रों से परे है. इस अनोखी फिल्म को बनाने का क्रेडिट एटली को जाता है,जो मेरे लिए एक शानदार अनुभव होगा .वही इस मूवी के डायरेक्टर एटली ने कहा है ,की जवान मूवी में आपको सब देखने को मिलेगा फिर चाहे वो एक्शन हो ड्रामा हो या इमोशन हो .

सोशल मीडिया पर जवान से जुड़ा शाहरुख खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किंग खान के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.साथ ही में इसके साथ साथ Pathhan और dunki को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड है .

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.