Fact No 1.
सबसे खतरनाक Experiment

सबसे खतरनाक Experiment दोस्तो आपने हॉलीवुड मूवी में जोमबिज को तो देखा ही होगा लेकिन क्या आप जानते है की वर्ल्ड वार सेकेंड के दौरान ऐसा Experiment किया गया था जिसमे 5 लोग जोमबीज बन गए थे । जी हा दोस्तो रशिया के एक आर्मी कमांडर ने वैज्ञानिकों को एक ऐसी दवा तयार करने को कहा जिसे लेकर रशिया के सैनिक दिन रात बिना सोते बिना थके दुश्मनो से लढ़ते रहे और आर्मी कमांडर के कहने पर वैज्ञानिकों ने एक ही महीने में दवाई तयार कर दी ।
जिसे सबसे पहले 5 कैदी ओपर टेस्ट की ओर उन्हे एक कमरे में बंद कर दिया गया और कुछ ही दिनों के बाद उन कैदी ओपर टेस्ट की गई दवा का असर हो गया और वो 5 कैदी जोमबीज की तरह हरकत करने लगे और खुद का ही मांस खाने लगे इसे देखकर वैज्ञानिकों ने इस एक्सपेरिमेंट को बंद करने का सोचा मगर रशिया के आर्मी कमांडर ने एक्सपेरिमेंट को बंद करने से मना कर दिया जिसे सुनकर एक वैज्ञानिक ने उस आर्मी कमांडर और उन जोमबिज को गोली मारकर खुद की भी आत्महत्या कर ली .
जिसके बाद ये Experement पूरी तरह से बंद कर दिया गया .
Fact no 2 .
व्हेल ने निगलने के बाद भी जिंदा रहा .

दोस्तो एक ऐसा इंसान जिसे व्हील मछली ने निगल लिया और इसके बावजूद भी वो जिंदा बच गया .
ये स्टोरी है माइकल नाम के एक डाइवर की हमेशा की तरह वो दीप डाइव करने के लिए जा रहा था जब वो समुंदर के गहराई में जाके डाइविंग करने लगा की तभी एक व्हेल ने उसे निगल लिया दरसल व्हेल मछली एकसाथ 200 300 लोगो अपने मुंह में भर सकती है लेकिन गले से पेट में जानी की जगह सिर्फ एक फुटबॉल जितनी ही होती इसलिए माइकल व्हेल के पेट में नही गया उसके मुंह में ही फस गया इसके बाद व्हेल छटपटाने लगी और पानी के बाहर आतेही माइकल को प्रेशर से बाहर फेक दिया
जिसके बाद वहा मौजूद लोग इन्हें हॉस्पिटल ले गए और माइकल की जान बच गई .
Fact no 3.
पानी पीते ही मर जाता है .

दोस्तो एक ऐसा जानवर जो अपने जिंदगी में कभी पानी नहीं पीता और अगर इसने पानी पी लिया तो कुछ देर बाद इसकी मौत हो जाति है .और वो जानवर है कंगारू रेट जो कंगारू तो नही होते लेकिन इसके कंगारू की तरह पिछले पेर बड़े और आगेके के पर छोटे होते है अपने पूरे जीवन काल में ये चूहे कभी पानी नहीं पीते क्योंकि इसे दूसरे जीवों की तरह पसीना नही आता और जब्भी ये पानी पीते है तो इसके शरीर में मौजूद जरूरी पोशकक्तत्व पानी से खोलकर शरीर के बाहर निकलने लगते है .
और पोषक तत्वों के कमी होने के कारण इसकी मौत हो जाति है .