समुंदर के अंदर अंडा फोड़ दिया तो क्या होगा .

Fact No 1. समुंदर के अंदर अंडा फोड़ दिया तो क्या होगा .

 

1. समुंदर के अंदर अंडा फोड़ दिया तो क्या होगा जब ये एक्सपेरिमेंट समुंदर के अंदर किया गया तब कुछ ऐसा हुवा पानी के बाहर अंडा फोड़ दिया तो वो आपको पता ही है लेकिन समुंदर में अंडा फोड़ दिया तो समुंदर के पानी का जो प्रेशर है वो वैसे ही रूप में अंडे को मेंटेन रखता है

योग को भी वैसा ही रखता है जैसा की वो अंडे के अंदर था .

समुंदर में अंडा

 

Fact no 2.उर्वशी रौतेला पाकिस्तान क्यों नहीं जा सकती .

 

2. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के तो आप जानते ही होंगे सोशल मीडिया पर ये काफी फेमस है लेकिन क्या अपको पता है की उर्वशी कभी भी पाकिस्तान नही जा सकती लेकिन आखिर क्यों . ऐसा भी नहीं है की पाकिस्तान ने उन्हीं बेन कर रखा है तो

दोस्तो इसके पीछे का कारण है मिस यूनिवर्स बनना ये उन्होंने ने खुद ही बताया था जब उनको एक पाकिस्तान के फैन ने पूछा की वो पाकिस्तान कब आयेंगी तो उन्होंने ने कहा ही वो कभी भी पाकिस्तान नही जा पाएंगी वो दो बार मिस यूनिवर्स बन चुकी है और उन्हें दो बार ताज भारत ने पेहनाया है

और ये मिस यूनिवर्स के कॉन्ट्रैक्ट में था की वो कभी भी पाकिस्तान नही जा सकती .

अगर वो ऐसा करेगी तो उनपर कानुनान कारवाई की जायेगी .

Urvashi
Urvashi Rautela

 

Fact no 3. कुत्ते हमेशा बिजली के खंबे या टायर पर पेशाब क्यों करते है .

 

3. आपने कुत्तों को पेड़ बिजली का खंबा या गाड़ी के टायर पर पिशाब करते तो देखा होगा आखिर ऐसा क्यों करते है कुत्ते

ऐसा करने की वजह ये है की कुत्ते एक जगह पर पेशाब करके अपनी गंध छोड़ जाते हैं ताकि दूसरे इलाके के कुत्ते इसे आसानीसे सूंघ सके दरअसल कुत्ते गाड़ी के टायर या बिजली के खंबे पर पेशाब करके दूसरे कुत्तों को ये बताना चाहते है की ये इलाका उनका है इसीलिए जिस गाड़ी पर उस इलाके के कुत्तों ने पेशाब किया होता है .

अगर वो गाड़ी किसी दूसरे इलाके में जाति है तो उस इलाके के कुत्ते उस गाड़ी पर भोकने लगते है .

Dog

 

 

Fact no 4. वैज्ञानिकों ने बनाई आर्टिफिशियल आंख

 

4. है ही में ऑस्ट्रेलिया के एक साइंटिस्ट ने ऐसा कमाल कर दिखाया है. जिसे देखने के बाद पूरी दुनिया दंग रेह गई

दरअसल इन्होंने एक ऐसी आर्टिफिशियल आंख बनाई है

जो रियल आंख को रिप्लेस कर सकती है यानी की ये अंधे लोगो को फिरसे एक नई आंख दे सकती है ये पूरी तरह से आर्टिफिशियल है यानी की उसमे किसी भी इंसानी अंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता और ये आम आंख जैसा बिलकुल क्लियर देख सकती है .

कभी कभार इसमें टेक्निकल इस्सू आ जाता है लेकिन ये अंधे होने से तो कही बार अच्छा है .

Artificial eyes
Artificial eyes

और वैज्ञानिकों का कहना है थोड़ी और मेहनत करने के बाद इसमें कही और फीचर्स एड किए जा सकते है .

जैसे की झूम इन जूम आउट का फीचर्स

Fact no. 5

 

सिंगापुर कोही व्यक्ति पब्लिक प्लेस में थूक देता है तो उसे 1000 डॉलर का जुर्माना देना पड़ता है .

 

Fact no. 6

स्पेन दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहा अखबार कागजों पर नही बल्कि कपद्दो पर छापे जाते है .

Fact no 7 .

ओस्टरिच धरती का एकमात्र ऐसा जीव है

जो खाना खाने के बाद उसे पचाने के लिए कंकड़ पत्थर खाता है .

 

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.