Fact no 1.
6 साल के बच्चे को मिलने 15 हजार बाइकर्स

1. दोस्तो जर्मनी में रहने वाले एक 6 साल के छोटे से बच्चे को कैंसर था और इस बच्चे को बाइक और बाइक राइडिंग काफी ज्यादा पसंद थी और इसका कैंसर काफी बढ़ चुका था इसलिए इसके माता पिता ने इसकी जीती हो सके उतनी इच्छाए पूरी करने की सोची और सोशल मीडिया पर पूछा की कोही बाइकर है तो को प्लीज अपने दोस्तो के ग्रुप के साथ हमारे घर के सामने से बाइक लेके जाए थोड़े से लोगो ने केह दिया की हम आयेंगे इनके माता पिता को लगा 10 या बीस लोग आएंगे लेकिन भीड़ को देखकर इनके माता पिता और सबके आंखों पे आसू आ गए
क्योंकि यहापर करीब 15000 से ज्यादा बाइकर्स पोहौच गए थे |
Fact no 2.
पेन के अंदर जिंदा कीड़ों क्यों
2 . जापान के लोगो ने पैन के अंदर जिंदा कीड़ों को डालना क्यों शुरू किया दरअसल जापान किनेक कंपनी ने हाली में एक ऐसा पेन लॉन्च किया है जिसके अंदर उन्होंने जिंदा कीड़ों को डाला है जो कुछ इस तरह से घूमते रहते है
ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग इस पेन में कुछ खास देखके इसे खरीद ले |
Fact no 3 .
टेनिस बॉल पर ये लाइन क्यों होती है
3. दोस्तो बचपन में आपने इससे तो खेला ही होगा जिसे खरीद ने के लिए हमने क्या क्या नहीं किया है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की इन टेनिस बॉल पर ये लाइन क्यों होती है दरसल ये बोल 2 circular रबर शेप के रबर के जुड़ने से बनता है और टेनिस बॉल के बाहर एक लेयर लाइन को लगाया जाता है जो बॉल को ऐसे शेप से जोड़ देता है जिससे ये लाइन बन जाती है और इसी लाइन की वजह से बॉल में परफेक्ट स्पिन आता है
और अगर ये लाइन बॉल में ना हो तो ये बॉल बोहोत ही जल्दी फट जायेंगे |
Fact no 4.
क्या आपको पता है कि Netflix पर पूरे विश्व में लोग एक दिन में 136 मिलियन बार skip intro का बटन दबाते है
जिससे पूरा विश्व मिलकर 195 सालों जितना समय बचाता है
Fact no 5.
जब इंसान ज्यादा टेंशन लेता हैं तो उसका खून गाढ़ा होने लगता है जिससे हार्ट अटैक के चांस बढ़ जाते है
Fact no 6 .
इंसान की जिब सबसे अधिक तेजी से ठीक होती है
Fact no 7 .
मच्छर के काटने से हर साल दस लाख लोगो की मौत होती है