सिंगापुर के लोग मच्छर से प्यार क्यों करते है

सभी लोग मच्छर से नफरत करते है लेकिन सिंगापुर के लोग मच्छर से प्यार क्यों करते है और इतना प्यार की वो लोग सभी मच्छरों को पालते है और अपने पूरे घर में छोड़ देते है । लेकिन वो आखिर ऐसा करते क्यों है चलिए जानते है ।
दरअसल आपको ये तो पता ही है की मच्छर कितने खतरनाक होते है और इनकी संख्या कितनी ज्यादा है इसलिए सभी इन्हे मारना चाहते है पर सिंगापुर के कुछ वैज्ञानिकों ने इन मच्छरों को मारने के लिए एक अलग ही आइडिया अपनाया है उन्होंने लैब में कुछ ऐसे मच्छरों जन्म दिया है । जो अच्छे मच्छर है मतलब ना तो ये आपको कांटेंगे और ना ही आपको डेंगू , मलेरिया होंगा ।

ओर इतनाही नही ये मच्छर बुरे मच्छरों को यानी जो घर और हमारे चारों तरफ़ घूमते रहते है उन्हे भी खतम कर देते है अब वो कैसे जानते है ।
सोचो इतने सारे मच्छर हमे क्यों नजर आते है क्योंकि ये हर मिनिट पुनरुत्पादन कर रहे होते है और हर मिनिट में बच्चा पैदा कर रहे होते है लेकिन क्या होगा अगर मच्छर बच्चा पैदा करना ही बंद करदे मतलब मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा और ये अच्छे मच्छर यही काम करते है जो अच्छे मच्छर होते है वो इन बुरे मच्छरों के साथ प्रजनन करते है लेकिन इसके बाद बुरे मच्छर बच्चा पैदा करने की ताक़त खो देते है ।
और समय आने पर दोनो मच्छर मर जाते है ।

ओर इसी तरह एक मच्छर दूसरे मच्छर का सफाया करता है और इसलिए सिंगापुर के लोग जानबूजकर ये मच्छर अपने घर में या अपने घर के आसपास छोड़ देते है ।
ओर इसलिए सिंगापुर में वैज्ञानिकों लैब में ऐसे मच्छरो बनाने की संख्या भी अब बढ़ा दी है । ताकि बाकी मच्छरों के कारण यानी बुरे मच्छरों से डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी उनके यहां ना फैले ।