10th के बाद अपने Career को Select कैसे करें?

  • 10th के बाद अपने Career को Select कैसे करें?

10th के बाद अपने career/goal को select करना बहोत महत्त्वपूर्ण होता है,10th के बाद दोस्त जहा Admission ले रहे है वही Admission ले लेता एसे खयाल मन में आते है तो क्या करें? में commerse की Field मे अपना Career बनाना चाहता हु, मगर Parents कें pressure की वजहसे Science की Field में Admission ले रहा हू ऐसे मुझे क्या करना चाहिए,Finantial Condition कुच अच्छी नहीं है, Marks बढिया आए तो Science ओर उससे थोडे कम आये तो Commerse या Arts कर लेना चाहिए या नहीं. एसी बहोत सी समस्याए 10th ke बाद आती है, ईसी लिए हम यह ब्लॉग आपके लिए लेकर आया है, आशा करता हु की यह ब्लॉग आपको पसंद आए ओर आपको इससे थोडी सी मदत मिले.

 

THIS BLOG INCLUDES:

  • 10th के बाद अपने Career को select करणे के लिए आपको इन 10 Points को एक बार जरूर पढणा चाहिए.

  1. FOLLOW YOUR PASSION
  2. PEER PRESSURE
  3. PARENTS PRESSURE
  4. SURROUNDING PRESSURE
  5. RELATIVES PRESSURE
  6. FINANTIAL CONDITION
  7. MOST IMPORTANT – (Aptitude)
  8. RESEARCH
  9. COMMUNICATION WITH  PROFESSIONALS
  10. MARKS DOESN’T MATTER
10th के बाद अपने Career को Select कैसे करें?
10th के बाद अपने Career को Select कैसे करें?

1.FOLLOW YOUR PASSION आप जिस भी Field में अपना career बनाना चाहते है, वहीं फील्ड को select करे

आपका जो सपना है उसे पुरा करने के लिए जो फील्ड (career) आवश्यक है उसेही आप चुने, ताकि भविष्य में आपको अपना सपना पुरा करने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके और आप अपना सपना आसानिसे पुरा कर सके। इसलिए आप जिस किसी फील्ड को पसंद करते हैं उसी फील्ड को चुने।

Apple कंपनी के Founder Steve Jobs ने भी कहा है की

“महान काम करने का एकमात्र तरीका यह है कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें। अगर आपको यह नहीं मिला है, तो देखते रहें। समझौता न करें।”

 

2.PEER PRESSURE

आपको आपके दोस्त जैसा कर रहे हैं वैसा करने में बड़ा मज़ा आता है,ओर यह स्वाभाविक है मगर कभी कभी इसी वजहसे हम अपना सपना पूरा नहीं कर पाते।

    हमारे दोस्त जो FIELD सिलेक्ट कर रहे है, At the same time हम भी वहीं FIELD जल्द बाजी सिलेक्ट कर लेते हैं,मगर जल्दबाजी में लिया गया यह एक फैसला आगे जाकर बहुत नुकसान दे सकता है। जिससे आप चाहकर भी अपने मनचाहे Field में अपना Career नहीं बना पाते। इन सब चिजोंसे बचने के लिए आपकों एक एक Stream का बारिकिसे ज्ञान लेना चाहिए।

3.PARENTS PRESSURE

10th क्लास के बाद जादातर स्टुडेंट्स के Parents को लगता है,की उनका बच्चा science ही ले ,ओर आगे जाकर Doctor या Engineer में अपना Career बनाए। मगर ऐसा बिलकुल भी ना करे। अगर आपका बच्चा आर्ट्स, कॉमर्स या किसी भी फील्ड में पढ़ना चाहता है तो उसे उसी फील्ड में पढ़ने दे।

        हमारे घरवाले science कि फील्ड मेंही जाने के लिए प्रवृत्त करते है और हम भी जल्दबाजी में अंतिम निर्णय मानकर कोई भी Stream सिलेक्ट कर लेते है। हमे ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए।हमे अपने Passion को सामने रखते हुए Stream को सिलेक्ट करना चाहिए।

Goals are important things in our life.

4.SURROUNDING PRESSURE

हमारे पढ़ाई में हमारे घरवालों से ज्यादा Especially बाहरवाले अधिक ध्यान देते है और बाहर निकलते ही हमारे सामने उनके घरवालों की बढ़ाई मारना उन्हें बहुत अच्छा लगता है।एक दुसरे के साथ तुलना (comparable with)करने  लगते है। जैसे की –”अरे मेरे दूर के भाई के लड़के ने 99% अंक मिलाए और तू देख।” यह शब्द हमे हमेशा Demotivate करेंगे किन्तु हमे हिम्मत नहीं हारनी है और कोई भी Stream नहीं सिलेक्ट करनी है।

5.RELATIVES PRESSURE

Similarly,पड़ोसी लोगोंकी तरह हमारे रिश्तेदार भी हमे ऐसा ही कहेंगे कभी Demotivate करेंगे तो कभी कॉल करके हमारे मम्मीजी को Stream Selection का फ्री ज्ञान देंगे पर आपको अपने गोल को कभी नहीं बदलना है।क्योंकि यह Life आपकी है अगर आपने इन सब के Pressure में गोल चेंज किया तो यह चीज आपको जीवनभर दुख देते रहेगी।

6.FINANTIAL CONDITION

एक गरीब किसान का बेटा एक बड़े कॉलेज की फीस नहीं भर सकता लेकिन एक बड़े घराने का लड़का उसे कुछ घंटों में ही भर सकता है। 

पर आपकी Financial Condition अच्छी न हो तो आपको भी डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अलग exams से और Educatinal loans से भी आपका कॉलेजमें Addmission हो सकता हैं।

 

7.MOST IMPORTANT – (Aptitude)

आपके गोल ( Career )के प्रति आप कितने Passionate है, यह Aptitude Test से समझ में आता हैं। Aptitude Test में आपके Goal के syllabus से रिलेटेड questions पूछे जाते है. अगर आपने यह Test दिया है और आपके Marks अच्छे नहीं आए है, तो इसका मतलब यह नहीं कि आपने Select किया हुआ Goal गलत है। आप आगे ओर पढाई करके भी उस Subject में और अच्छे बना सकते हो।

 

8.RESEARCH

आपको आपके Career/Goal के बारेमे पूरी Information रखनी चाहिए,जैसेकि ( similarly) मैने यह Stream सिलेक्ट की तो मै मेरे Goal तक पहुँच सकता हु, और मुझे मेरे ध्येय तक पहुँचने के लिए कितना प्रयास करना होगा. कितनी कसोटीया देनी होंगी? इत्यादि। इन प्रश्नोंका उत्तर आपको Google पर कुछ मिनिटोमे हि उपलब्ध हो जाएगा, बस कुछ अक्षर टाइप करने की देरी है।

 

9.COMMUNICATION WITH  PROFESSIONALS

Similarly,आप आपके Goal/Career से संब्ंधित जानकारी पाने के लिए आप आपके आसपास के लोगोंके साथ उस विषय पर बात कर सकते हो। यदि आपके आजुबाजू ऐसा कोई भी व्यक्ति ना हो तो आप YouTube पर Profesional लोगों के Interview भी देख सकते हो। आप जो Goal सिलेक्ट कर रहे उस Goal के फायदे ओर नुकसान भी जान सकते हो।

   आप जिस फील्ड में जाना चाहते, उस फील्ड में आपको क्या करना होगा यह भी आपको पता होना जरुरी है।

For example : जैसे की जो लोग Software Engineering है, वो अपना जादातर काम Computer या Laptop पर हि करते है,और अगर हम बात करे Civil Engineer की तो Civil Engineer को अपना जादातर काम site पर करना होता है।

आपके Goal से संबंधित career को ही चुने।

10. MARKS DOESN’T MATTER

हमारे देश में एक बहुत बड़ी गलतफहमी है कि यदि अच्छे अंक प्राप्त हुए तो Science लेना,अगर मध्यम अंक प्राप्त हुए तो Commerce लेना और यदि कम अंक प्राप्त हुए तो Arts लेना।

     इसी कारण बहुत से बच्चे गलत stream select करके अपने ध्येय से हट जाते है,और बाद मे पच्चाताप करते हैं। In this case अंकोपर ज्यादा ध्यान न दे बल्कि आपको जो stream सेलेक्ट करनी है उसमे ही Admission करे। क्योंकि कभी -कभी क्या होता है की यदि किसी छात्र को दसवी मे बहुत कम अंक मिले हो वो बच्चा बारवी मे टॉप कर सकता है।

    इसलिए आशावादी रहे क्योंकि निराशावादी व्यक्ति कभीभी यशस्वी नही हो सकता और आशावादी व्यक्ति हार कर भी जीत सकता है।

IT SHOULD BE NOTED THAT – MARKS DOESN’T MATTER TO DECIDE YOUR FUTURE

 

 At the same time Always remember – A piece of paper can’t decide my future.

worldgyan18.com

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.