10th के बाद क्या करें?
जो स्टूडेंट्स 10th pass कर चुके है,ओर जो स्टूडेंट्स अभी 10th Class में पढ़ रहे है उनके मन में एक सवाल हर रोज़ आता होगा की अब 10th के बाद क्या करें? अगर आप अपना फ्यूचर, करियर अच्छा बनाना चाहते हो तो आपको 10th के बाद पढ़ना तो है ही, मगर फील्ड/stream कोनसी select करे उसमे आप Confused हो जाते हो। तो इसी समस्या की वजहसे हम यह ब्लॉग आपके लिए लेकर आए है, जो आपके लिए काफी खास होने वाला है,क्योंकि 10th pass करने के बाद बहोत से स्टूडेंट्स को समस्या रेहती है की 10th के बाद कहा एडमिशन ले, स्टुडेंट्स कन्फ्यूज्ड हो जाते है,की आखिर करे तो क्या करे और बेहतर जीवन जीने के लिए पढ़ाई तो बहोत जरूरी है।
10th के बाद आपको ऐसा लगता होगा , की आप सिर्फ 12th ही कर सकते हो, तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। 12th(HSC) के अलावा आप दुसरे कोर्स भी कर सकते हो।
अच्छा करियर बनाने के लिए सही स्ट्रीम, सही thसबजेक्ट चुनना तो बहोत जरूरी है, क्योंकी 10th क्लास तक सब स्टुडेंट्स को जादातर सबजेक्ट सेम होते है,ओर 10th के बाद स्टुडेंट्स को अपने इंटरेस्ट के हिसाब से ही स्ट्रीम/सबजेक्ट को चुनना होता है।तो आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे की आखिर कैसे किसी स्ट्रीम/सबजेक्ट को पसंद करे।

|
1.Arts (कला)
सबसे पहले तो हम आर्ट्स (कला) के बारेमे जानेंगे.आर्ट्स को लेकर कुछ स्टुडेंट्स को ऐसा लगता है, कि जो विद्यार्थी पढ़ने में कमजोर होते हैं, जिनके Marks परीक्षा में कम आते हैं, वही विद्यार्थी आर्ट्स लेकर पढ़ते हैं।पर ये सोच बिलकुल ही गलत है। बहुत से विद्यार्थी जो पढ़ने में अच्छे होते हैं, परीक्षा में अच्छे अंक भी लाते हैं वह students भी इस स्ट्रीम को चुन सकते है।
आर्ट्स लेने से आगे करियर में कोई भी स्कोप नहीं है?इससे करियर में क्या फ़ायदा है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है,जादातर आर्ट्स के स्टूडेंट्स ही गवर्नमेंट जॉब लेते है।
|
2. Commerce (वाणिज्य)
अगर आप 10th के बाद कॉमर्स लेने का सोच रहे हो.या आपने कॉमर्स में एडमिशन ले लिया है।तो कॉमर्स में कौनसे विषय(सब्जैक) होते है।इसके अलावा कॉमर्स लेने के क्या फायदे होते है, ओर 12th के बाद कॉमर्स में कोन कौनसे कैरियर ऑप्शन होते है,सबकुछ जानेंगे।
Commerce यानी Business, Economy, Finance ओर Huge calculations of profit & loss.
कॉमर्स सिर्फ जॉब या डिग्री के लिए नहीं है,अगर आप Business करना चाहते हो तो कॉमर्स आपके लिए बेस्ट है।
|
3.Science (विज्ञान)
Science स्ट्रीम चुनने वाले स्टूडेंट को सबसे बड़ा फ़ायदा यह है,की वे आगे चलकर science के स्टूडेंट कॉमर्स या आर्ट्स भी पढ़ सकते है,लेकिन कॉमर्स या आर्ट्स लेने वाले स्टूडेंट आगे चलकर science नहीं ले सकते है।
यानी12th के बाद Science स्ट्रीम का स्टूडेंट्स आर्ट्स या कॉमर्स फील्ड में भी जा सकता है,जो एक बेनिफिट है science स्ट्रीम के लिए।
|
4.Polytechnic Courses/Diploma Courses After 10th
आप 10th के बाद Polytechnic Course भी कर सकते हैं। Polytechnic Course जिसे Engineering डिप्लोमा Courses भी कहा जाता हैं। इनका अवधी लगभग दो से तीन साल का होता है। इस डिप्लोमा course के बाद आप B. Tech(Bachelor of Technology के दूसरे साल में Admission ले सकते है। दसवी के बाद कम अंकोंके बावजूद भी आप इन course मे Admission ले सकते हैं। Polytechnic Courses की Entrance Exam से भी आप इन Courses मे Admission पा सकते हो।
Polytechnic Course के बाद आप जल्द से जल्द नौकरी भी पा सकते इस Courses मे ज्यादातर practical ज्ञान पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं जिसकी वजह से आप कम समय बहुत कुछ सिख सकते हो।
List Of Polytechnic/Diploma Courses After 10th
|
5.Paramedical Courses
Medical नाम तो आपने बहोत बार सुना होगा, लेकिन ये Paramedical क्या है, वे हम सबसे पहले जानते है।
Paramedical क्या है?
Paramedical एक ऐसी Field जो Medical Field के साथ ही जुड़ी हुई होती है। Paramedical course एक Job Oriented Academic program है, जिससे आप health sector में काम कर सकते हों। Medical Field में बहोत सी चीजें External होती है, जैसेकि CT SCAN,X-RAY ओर BLOOD TEST जैसी बहोत सी ऐसी चीजे जो Externally Check होती है,वो सारी चीजें Paramedical फील्ड में आती है। अब आप समझ चुके होंगे की आखिर ये PARAMEDICAL होता क्या है।
10th के बाद paramedical Field में Diploma Course और Certificate Course भी कर सकते हों।Paramedical Diploma Courses After 10th:
Paramedical Certificate Courses After 10th:
|
6.ITI Courses
यह कोर्सेस् आप दसवी के बाद कम अंकोंके बावजूद भी, ITI मे Admission लेकर कर सकते हो। ITI साधरणता 1 से 2 साल मे पुरा हो जाता है। ITI करने के बाद आप जल्द से जल्द जॉब पा सकते हो। इस कोर्स के बाद आपका आगे पढ़ने का मन हो तो आपको Direct Engineering के दूसरे साल(Second year) में Admission मिल जाता हैं।
ITI Courses After 10th1.Electric Engineering 2.Welder 3.Fitter Engineering 4.Disel Mechanic Engineering 5.Fashion Designing 6.Tool and Die Making Engineering 7.Pump Oprater 8.Electrician Engineering 9.Mechanic Electronics Engineering 10.Surveyor Engineering 11.Sheet Metal Worker Engineering 12.Leather Goods Maker 13.Information Technology & E.S.M. Engineering 14.Turner Engineering 15.Motor Driving-cum-Mechanic Engineering 16.Draughtsman (Mechanical) Engineering 17.Refrigeration Engineering 18.Mech. Instrument Engineering 19.Machinist Engineering 20.Manufacture Foot Wear
|
7.Vocational Courses
Vocational Courses उन लोगों को वरदान है जिन लोगों को जल्दी जॉब या अपना business खड़ा करना हो। HSC Vocational Courses मे 11th के main तीन विषय होते हैं। और 11th मे ज्यादातर practical education मे ध्यान दिया जाता है,इस कोर्स में गणित विषय नहीं होता है। यह course उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिन लोगों का डिप्लोमा कोर्स में Admission नही हो पाता इस कोर्स की फी कम होती है। इस कोर्स के बाद आपको Engineering 2nd year में Admission मिल सकता हैं जैसे कि ITI courses मे होता है।इस course के बाद MCVC का और HSC का सर्टिफिकेट मिलता है। अगर आपको जल्द job या business करना हो और आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है तो आप इन कोर्सेस् को चुन सकते हो।
Vocational Courses After 10th1.Diploma in Interior Designing 2.Diploma in Photography 3.Diploma in Fashion Merchandiser 4.Diploma in Cutting & Sewing 5.Diploma in Jewellery Designing 6.Diploma in Theatre Costume Designer 7.Diploma in Baker & Confectioners 8.Diploma in Kundan Color Mehendi Maker 9.Diploma in Crafts Teacher 10.Diploma in Beautician 11.Diploma in Makeup Artist 12.Diploma in Photography 13.Diploma in Video Shooting & Mixing 14.Diploma in Showroom Sales Representative 15.Diploma in Apparel Ornament 16.Diploma in Stain Glass Painting 17.Diploma in Skilled Sewing Operator 18.Diploma in Printing Assistant 19.Diploma in Teachers Hand Craft & Work Experience 20.Diploma in Production Co-ordinator
|
8.Short Term Courses
दोस्तों अगर आप 10th के बाद कम समय में Complete होने वाला कोई Course करना चाहते हों, तो आप Short Term Course कर सकते हों।
Short Term Courses After 10th
|