3 ऐसी चीजे जो ‘google’ पे सर्च करने पर हो सकती है जेल !

3 ऐसी चीजे जो ‘google’ पे सर्च करने पर हो सकती है जेल !

"<yoastmark

 

3 ऐसी चीजे जो ‘google’ पे सर्च करने पर हो सकती है जेल ! अगर आप google पर कोही ऐसा कंटेंट सर्च करते हो, तो आपको जेल भी हों सकती है . ओर इसके लिए भारतीय कानून में प्रावधान भी है .अगर आप गलती से इन 3 चीज़ों मैसे कोही चीज गूगल पर करते हो ,तो भारतीय सरकार कानून के द्वारा आप पर कारवाई और जेल भी हो सकती है. सायबर सिक्योरिटी जिसका यही काम होता है ,की इन इंटरनेट की दुनिया में कोही भी अवैध काम करता है ,तो उसपर कारवाई करना .इसलिए आपको ये जानना चाहिए की गुगल पर क्या क्या सर्च नही करना चाइए .जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पर आप जो भी सर्च करते हैं, उस पर कई लोगों की नजर रहती है.

 

No .1

कभी भी आप गूगल पर ये जानकारी सर्च करने की कोशिश मत करना .अगर आप कभी भी गूगल पर how to make a bomb , बॉम्ब कैसे बनाए, how to buy illegal weapons ये सब सर्च करते हो तो ,याद रखे की आप सायबर सिक्योरिटी के नजर में आ चुके हो ,और अगर आपके आसपास कोही ऐसी घटना घड़ती है, तो पुलिस के द्वारा आप पर सबसे पहले कारवाई होगी .

 

No .2

इंडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना ,या सर्च करना illegal हैं. दरअसल भारत में छोटे बच्चो की बढ़ती हुई किडनैपिंग का मेन कारण चाइल्ड पोर्नोग्राफी को माना जाता है. इसलिए गूगल पर भूल कर भी ये सर्च मत करना .

 

No .3

इस तीसरी चीज की भी जानकारी आप गूगल पर से जानने की कोशिश भी मत करना .अगर आप गूगल पर किसी की हत्या कैसे करे, किडनैपिंग कैसे करे .या ऐसी कोही भी क्राइम से जुड़ी इन्फॉर्मेशन सर्च करते हो ,तो आप साइबर सिक्योरिटी के नजर में आ सकते हो .और Ip Address के जरिए आपको आसानीसे पकड़ा जा सकता है .

 

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.