3 ऐसे एक्टर जिन्होंने इन फिल्मों के लिए एक भी पैसा नही लिया !

3 ऐसे एक्टर जिन्होंने इन फिल्मों के लिए एक भी पैसा नही लिया !

3 ऐसे एक्टर जिन्होंने इन फिल्मों के लिए एक भी पैसा नही लिया ! बॉलीवुड में कही सारे एक्टर है ,जो एक मूवी के लिए करोड़ों में पैसे चार्ज करते है .और अब इन एक्टर्स का ये आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है .कोही एक मूवी के लिए 50 करोड़ रुपए लेता है तो कोही 100 करोड़ , लेकिन क्या आपको पता है की बॉलीवुड में कही ऐसे एक्टर्स है ,जिन्होंने कुछ ऐसी फिल्में बनाने के लिए कोही भी फीस चार्ज नहीं की यानी पूरी फिल्म के लिए एक भी रुपए नही लिया है .

कोन ये है बॉलीवुड के 3 एक्टर चलिए जानते है .

No .1 शाहरूख खान

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

शाहरुख की अभी आनेवाली फिल्म ‘पठान’ में काम करने के लिए उन्होंने लगभग 100 करोड़ रुपए चार्ज किए है. लेकिन एक टाइम जब शाहरुख ने 2 ऐसी फिल्में जिसे करने के लिए कोही भी पैसा नही लिया था.बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ में काम करने के लिए कोही फीस नहीं ली थी और इस के अलावा उन्होंने ने कमल हासन की फिल्म हे राम में भी फ्री में काम किया था .

 

No . 2 शाहिद कपूर

Shahid Kapoor
Shahid Kapoor

मूवी हैदर में काम करने के लिए शाहिद कपूर ने भी एक भी पैसा नही लिए था .ये फिल्म उन्होंने फ्री में की थी .इस हैदर फिल्म की बेहतरीन एक्टिंग के लिए शाहिद कपूर की लोगो ने काफी तारीफ भी की थी.

 

No . 3 नवाजुद्दीन सिद्दिकी

Nawazuddin Siddiqui
Nawazuddin Siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दिकी काफी मेहनत करके इस मौकाम पर पोहचे है. जिनकी स्ट्रगल लाइफ के बारेमे तो सब जानते है .अब वो एक फिल्म में काम करने के लिए तकरीबन 8 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करते है .लेकिन एक टाइम में इन्होंने भी एक फिल्म में फ्री में काम किया था.साल 2018 में नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मंटो’ के लिए नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने सिर्फ एक टोकन अमाउंट लिया था .नवाजुद्दीन सिद्दिकी के अलावा ऋषि कपूर, जावेद अख्तर, रणवीर शौरी और स्वानंद किरकिरे ने भी ये फिल्म फ्री में की थी.

यही 3 बॉलीवुड के एक्टर है जिन्होंने कुछ फिल्मों के लिए कोही फीस चार्ज नहीं की .

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.