4. सिंधु का जल स्वाध्याय इयत्ता नववि | sindhu ka jal swadhyay iyatta Navvi hindi | सिंधु का जल स्वाध्याय | ९ वी हिंदी स्वाध्याय | इनाम स्वाध्याय हिंदी। hindi swadhyay navvi | 9th hindi swadhyay
(१) सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए ः
(क)आकृति पूर्ण कीजिए ः
प्राकृतिक जलस्रोत
हिमानी | झील |
झरना | नदी |
(ख) पूर्ण कीजिएः–
पावन जल स्नान करने वालों से नहीं पूछता –
१. उनकी जात
२.उनका धर्म
३.उनका मजहब
(३) पाठ से ढूँढ़कर लिखिए ः
(च) संगीत- लय निर्माण करने वाले शब्द ।
उत्तर – प्रवाहमान – पहचान, हलचल – कलमल, धर्म – मर्म, दुश्मन – हिंदुअन
(छ) भिन्नार्थक शब्दों के अर्थलिखिए और ऐसे अन्य दस
शब्द ढँूढ़िए ।
अलि – भौंरा
आली – सखी
‘नदी जल मार्गयोजना’ के संदर्भ में अपने विचार लिखिए ।
उत्तर : भारत सरकार ने देश की अनेक नदियों को जल मार्ग
में परिवर्तित करने की योजना बनाई है। यह यातायात का सबसे सस्ता साधन है। इसके लिए परिवहन मार्गों का निर्माण नहीं करना पड़ता। इसलिए सड़क और रेल परिवहन की तुलना में इसकी लागत बहुत कम है। देश में अभी तक केवल पाँच जलमार्ग विकसित हैं। ये हैं गंगा, ब्रह्मपुत्र, पश्चिमी तटीय नहर, काकीनाड़ा- पुड्डुचेरी नहर तथा पूर्वी तटीय नहर । इन्हें राष्ट्रीय जलमार्ग का नाम दिया गया है। इस योजना के द्वारा 101 नदियों को जलमार्ग के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इन जलमार्गों के द्वारा माल की ढुलाई और यात्रियों का परिवहन खर्च काफी कम तो होगा ही, साथ ही सड़क और रेल परिवहन का बोझ भी कम हो जाएगा।
भाषा बिंदु
(१.) प्रेरणार्थक क्रिया का रूप पहचानकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए ः-
(क) जिसे वहाँ से जबरन हटाना पड़ता था ।
उत्तर –
हटाना – शिक्षिका ने तरणताल के पास से सभी बच्चों को हटाया ।
(ख) महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा निर्मित होने से ‘उम्मेद भवन’ कहलवाया जाता है ।
उत्तर –
माँ ने कहलवाया है की जल्दी घर आना ।
(२.) सहायक क्रिया पहचानिए ः-
(च) हम मेहरान गढ़ किले की ओर बढ़ने लगे
उत्तर – लगे ( लगना)
(छ) काँच का कार्य पर्यटकों को आश्चर्यचकित कर देता है ।
उत्तर – देता है ( देना, होगा )
(३.) सहायक क्रिया का वाक्य में प्रयोग कीजिए
(त) होना (थ) पड़ना (द) रहना (ध)करना
उत्तर –
1. आपने साबरमती आश्रम देखा होगा ।
2. इच्छा न होते हुए भी मुझे खाना खाना पड़ा।
3.पेट में दर्द होने के कारण मुन्ना सारी रात रोता रहा।
4. अब हम छुट्टियों में रोज घूमने जाया करेंगे ।