8.उड़ान स्वाध्याय इयत्ता नववि | Udan swadhyay iyatta Navvi hindi | udan स्वाध्याय | ९ वी हिंदी स्वाध्याय | उड़ान स्वाध्याय हिंदी। hindi swadhyay navvi | 9th hindi swadhyay

8.उड़ान स्वाध्याय इयत्ता नववि | Udan swadhyay iyatta Navvi hindi | udan स्वाध्याय | ९ वी हिंदी स्वाध्याय | उड़ान स्वाध्याय हिंदी। hindi swadhyay navvi | 9th hindi swadhyay

 

(१) सूचना के अनुसार कृति पूर्ण कीजिए ः-

* सही विकल्‍प चुनकर वाक्‍य पूर्ण कीजिए ः

(क) परों में शक्‍ति हो तो ……………

१. उपलब्‍ध नभ को नापना है ।

२. उपलब्‍ध जल को नापना है ।

३. भू को नापना है ।

 

उत्तर – उपलब्‍ध नभ को नापना है ।

(ख) सुलगते आप, बाहर से

१. तपन नहीं माँगा करते ।

२. अगन नहीं माँगा करते ।

३. बुझन नहीं माँगा करते ।

 

उत्तर – अगन नहीं माँगा करते ।

 

(2) निम्‍नलिखित काव्य पंक्‍तियों का सरल भावार्थ लिखिएः-

अँधेरे के इलाके में ……. नमन माँगा नहीं करते ।

 

उत्तर – अँधेरे के इलाके में किरण मांगा नही करते जहाँ हो कंटकों का वन , सुमन मांगा नही करते । जिस अधिकार आदर का , झुका लेता स्वय मस्तक नमन स्वयमेय मिलते हैं, नमन माँगा नहीं करते ।

(3) कविता द्‌वारा दिया गया संदेश अपने शब्‍दों में लिखिए ।

उत्तर – 

कविता द्वारा अनेक मानवीय गुणों का संदेश दिया गया है। स्वाभिमान, विनम्रता, हौसला, दूरदृष्टि, अपनी गलती पर पश्चाताप करना आदि गुण किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक हैं। स्वाभिमान मनुष्य में आत्मविश्वास उत्पन्न करता है। विनम्र व्यक्ति सर्वत्र आदर पाता है। हमारा हौसला जितना अधिक होगा, हम उतने ही ऊँचे लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। दूरदृष्टि हमें हमारे लक्ष्य निर्धारण में सहायता करती है। गलती प्रत्येक इनसान हो जाती है। अपनी गलती को न समझना, समझकर भी सुधारने का प्रयास न करना, पश्चाताप करने को अपना अपमान मानना हमें अप्रिय बनाता है। हमें अधिक से अधिक मानवीय गुणों का विकास करने का प्रयास करना चाहिए।

 

 

(4) कविता में प्रयुक्‍त विरामचिह्नों के नाम लिखकर उनका वाक्‍यों में प्रयोग कीजिए ।

1. अल्प विराम –  न हूँ न हाँ, चुपचाप बैठ गया।

(ii) योजक चिह्न – राजा-रानी दोनों उपवन में सैर कर रहे थे।

(iii) । पूर्ण विराम – आखिर वह शुभ दिन आ पहुँचा।

 

 

 

 

 

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.