Atharava The Origin : MS धोनी का नया अवतार

Atharava The Origin : MS धोनी का नया अवतार

Atharava : The O
Atharava : The Origin

दोस्तो आज एक अलग ही टॉपिक पर बात होने वाली है जी हा दोस्तो ग्राफिक नॉवेल के बारेमे जिसमे महेंद्र सिंग धोनी         (Mahendra Singh Dhoni ) एक नए अवतार में दिखाई देंगे और उस अवतार का नाम है Atharava The Origin जी हा Atharava The Origin नाम से एक ग्राफिक नॉवेल आनेवाली है जिसमें फीचर्स होंगे Mahendra Singh Dhoni के और इसका एक Teaser भी सामने आया है जिसमे वो एक Worrior के रूप में देखने को मिल रहे है मेकर्स का केहना है की इसकी स्टोरी पूरी तरह से फिक्शनल होने वाली है |

जिसमे स्टोरी और सभी कैरेक्टर्स इमेजेनरी रहेंगे जिसका किसी रिएलिटी से कनेक्शन नहीं रहेगा

 

इस नॉवेल में धोनी राक्षसों से भिड़ते नजर आयेंगे |

जो Teaser में साफ साफ दिखाई दे रहा है ये पौराणिक कथा और विज्ञान पर आधारित है

और इस नॉवेल के लेखक रमेश थमिलमनी है

 

शाह रुख खान की जगह धोनी क्यों

Atharava : The Origin
Atharava : The Origin

आपने कभी देखा हो या सुना हो तो इसी कास्ट के लिए पेहले शाह रुख खान को कास्ट किया गया था और जिसका Teaser भी 2015 में लॉन्च हुवा था जिसमें Atharva के एनिमेटेड किरदार में हमे शाह रुख खान देखने को मिले थे जब ये किरदार लिखा गया था तब शाह रुख खान से ही प्रेरित कैरेक्टर के चित्र बनाए गए थे |

लेकिन इसका कोही Official Statment नही आया है की क्यों शाह रुख खान को धोनी से रिप्लेस किया गया |

 

Atharava The Origin web series

 

Atharava : The Origin
Atharava : The Origin
ऐसा भी कहा जा रहा है की इस स्टोरी पर आगे चलके एक वेब सीरीज भी निकाली जाएगी |

अगर ये वेब सीरीज भविष्य में बनती है तो वो पूरी तरह से एनिमेटेड वेब सीरीज होगी जो हमे एक अलग ही दुनिया में लेके जायेगी फीलाल तो वेब सीरीज के बारेमे को जानकारी नही दी गई है लेकिन नॉवेल इन्होंने

 18 अप्रैल 2022

को लॉन्च की है जिसको आप ऑनलाइन खरीद के पढ़ सकते हो आगे चलकर ये नॉवेल अगर वेब सीरीज में हमे दिखाई देती है

तो वो किसी भी बड़ी मूवी या बाकी वेब सीरीज के कम नही होगी

MS धोनी के फैंसको इस वेब सीरीज के अनेक काफी इंतजार रहेगा |

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.