Dhanush झलकेंगे The Gray Man मूवी में

साउथ सुपरस्टार Dhanush अब हॉलीवुड मूवी दिखाई देने वाले है जी हा दोस्तो मशहूर हॉलीवुड फाइल एवेंजर्स द एंड गेम के डायरेक्टर Russo ब्रदर्स की आनेवाली थ्रिलर फिल्म The Gray Man में Dhanush की एंट्री हो गई है इस बिग बजेट फिल्म में धनुष दुनियाभर में कैप्टन अमेरिका के नाम से मशहूर Chris Evans के साथ दिखाए देंगे इनके साथ साथ
Rege-Jean Page , Ryan Gosling ,Ana de Armas ,Julia Butters , Jessica Henwick , ओर भी कही सारे स्टार दिखाई देने वाले है
नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर की गई नई तस्वीरे इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि ‘द ग्रे मैन’ एक शानदार एक्शन से भरपूर फिल्म होगी
1500 करोड़ रुपए है फिल्म का बजट
इस फिल्म का बजट 200 मिलियन डॉलर यानी 1500 करोड़ रूपये है

The Gray Man 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी नेटफ्लिक्स ने फिल्म से धनुष के फर्स्ट लुक को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ” ‘द ग्रे मैन’ से धनुष का फर्स्ट लुक पिछले दिसंबर में पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में, धनुष ने कहा था कि उन्हें द ग्रे मैन में काम करना पसंद है
अब धनुष हॉलीवुड का दिल जीतने के लिए बिलकुल तैयार हैं. 20 साल पहले अपनी तमिल फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले धनुष के फैंस पूरी दुनिया में है धनुष को ये एक बड़ा मौका मिला है बड़े परदे पर झलकने का और इस मूवी का उनके फैंस काफी इंतजार कर रहे है
The Gray Man Directed by : Anthony Russo, Joe Russo
Budget : 1500 करोड़
मूवी स्टोरी –
जब सीआईए की शीर्ष संपत्ति – उसकी पहचान जो किसी को नहीं पता – एजेंसी के रहस्यों को उजागर करती है
तो वह अपने पूर्व सहयोगी द्वारा खोले गए हत्यारों द्वारा एक वैश्विक शिकार शुरू करता है |
The Gray Man
The Gray Man dhanush