Fact no 1. KGF 2 मूवी की एडिटिंग 19 साल के लड़के ने की हैं ?
1. KGF 2 मूवी के डायरेक्टर प्रशांत नील ने सारे एक्टर्स को बोहोत ही अच्छे से एक्ट किया . जिसका रिजल्ट तो आज पूरी दुनिया में सबको दिखाई दे रहा है . लेकिन क्या अपको पता है की इस KGF 2 के टीम का हिस्सा 19 साल का एक लड़का भी बना है जिसने फिल्म को ऐसा बनाया . प्रशांत ने इस सबसे बड़ी मूवी के एडिटिंग के लिए किसी बड़े एडिटर को नही चुना बल्कि 19 साल के उज्वल कुलकर्णी पर भरोसा जताया .जब प्रशांत को उज्वल के काम के बारेमे पता चला तो वो काफी इम्रेस हुए और फिर उसको ये काम दे दिया .उज्वल पेहले एक साधारण लड़का था जो शॉर्ट फिल्म की एडिटिंग करता था.

और उज्वल को ये एडिटिंग का काम देकर KGF टीम का हिस्सा बना लिया .उज्वल ने सबसे पेहले KGF 2 के ट्रेलर को एडिट करके दिखाया जो सबको पसंद आया .वैसे आपको ये मूवी कैसे लगी कॉमेंट में जरूर बताना
Fact no 2. इंसान के दिल कि जगह सुअर का दिल लगा दिया
2. ये बात है 10 जनवरी 2022 की जब एक इंसान के दिल की जगह सूअर का दिल लगा दिया था. दरअसल इस व्यक्ति का दिल बोहोत ज्यादा कमजोर था और ये किसी भी दूसरे इंसानी दिल को एक्सेप्ट नही कर पा रहा था जिसके बाद वैज्ञानिकों के पास एक ही रास्ता था वो था सुअर का दिल लगाना .उन्होंने कहा में इसके लिए तैयार हूं मुझे जिंदा रेहना है .और अगर में मर भी गया तो आपको मेरी मृत्यु से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा.और डॉक्टर्स ने ऑपरेशन शुरू कर दिया उन्होंने सूअर के दिल में थोड़े से बदलाव किए उनके अंदर इंसानी चीज को डाला और कही घंटे के मेहनत के बाद ये दिल उनके छाती में धड़कने लगा अबतक इनके शरीर में कोही भी बदलाव नहीं आया .और वैज्ञानिक देख रहे है की ये दिल कबतक धड़केगा अगर ये एक महीने तक भी चलता रहा तो भी ये बड़ी सक्सेस होगी.

क्योंकि उसके बाद समझ जाइए की जानवरों के ओरगंस इंसानों की शरीर में काम करने लगेंगे.
Fact no 3 . इस आदमी ने अपने मुंह को पिंजरे में बंद कर लिया .
3. दोस्तो इस आदमी को देखकर आप भी सोच रहे होंगे की आखिर इस आदमी ने अपने सिर पर एक झाला क्यों पहना हुवा है . दरसल इस आदमी ने एक वादा किया हुवा है जिसे ये अबतक निभा रहा है .
इसे सिगरेट और तंबाकू की बोहोत ज्यादा लत लग गई .और ऐसा एक भी दिन नही जाता जब ये सिगरेट बीड़ी तंबाकू जिसे चीजे ना ले. इसी कारण ये बोहोत परेशान रेहता था इसे इन चीजो को छोड़ना था लेकिन सबको पता है की इन चीजो की लत लगने पर इन्हे छोड़ना इनपोसिनल है .और इसीलिए इन्होंने अपने ही मुंह पर ताला मार दिया .और इस ताले की चाबी बस इनके बीवी के पास है .

जो सिर्फ खाने के वक्त पानी पीने के वक्त और सोने के वक्त ही उसे खोलती है .वरना ये पूरे दिन ऐसे ही रेहते है फिर वो काम पर भी क्यों न हो.
Fact no 4. पूरी दुनिया में बस 60 लोगो को ऐसी बीमारी है .
पूरी दुनिया में बस 60 लोगो को ऐसी बीमारी है .जिससे वो बोहोत चीजो को बारिके में याद रख सकते है .अगर सड़क पर जाते हुए उनके बॉटल का ढक्कन भी दिखेगा.तो भी वो हमेशा उसे याद रखेंगे जबसे वो पैदा हुए तबसे उन्हे अपना हर एक दिन याद है .और इस बीमारी का नाम है हाइपोथर्मेसिया .और हाइपोथर्मेसिया सिर्फ 60 लोगो को है .