Pizza हमेशा गोल ही क्यों होता है

Fact no 1. Pizza हमेशा गोल ही क्यों होता है

 

1. Pizza हमेशा गोल ही क्यों होता है इसके पीछे आखिर क्या वजह है सबसे पेहले गोल डिब्बे की बजाय चोकोनी डिब्बे को बनाना आसान भी है और सस्ता भी क्योंकि ये सिर्फ एक कार्ड बोर्ड शीट से ही बन जाता है .अब पिज्जा गोल इसलिए होता है क्योंकि इसका जो ब्रेड है वो गोल बनाने से ही इक्वल साइज में फेलता है और अच्छे से पकता है जिस तरह से हम रोटियां बनाते है.

Pizza

और लास्ट रीजन है इस काटने की वजह क्योंकि गोल चीजों को इक्वल साइज में काटने का सबसे अच्छा तरीका है त्रिकोण ताकि पिज्जा बराबर साइज में कटे

इसलिए pizza हमेशा गोल होता है

Fact no 2. Pubg के लिए क्या कर दिया.

 

2. एक लड़के ने pubg का एक गेम जितने के लिए ट्रेन को हि रुका दिया कर्नाटक के एक 12 साल के बच्चे ने रेलवे स्टेशन पर कॉल करने धमकी दी थी की ट्रेन में बॉम्ब रखा हुवा है फिर सारे ऑफिसर्स ने इतने सारे लोगो की जान जोखिम में ना डालते हुवे ट्रेन को चेक किया लेकिन बॉम्ब नही निकला और उस लड़के ने ऐसा इसलिए किया था ताकि उसके दोस्त की ट्रेन लेट हो जाए ताकि उसका दोस्त pubg का मैच जीत जाए .

और अगर ट्रेन टाइम पर पोहिच जाती तो मैच को बीचमें छोड़ना पड़ता .

Fact no 3 .मरने बाद 3 साल तक सोफे पर बैठी रही.

 

3. एक ओरत थी जो मरने के 3 साल बाद उसी सोफे पर बैठी रही और टीवी देखती रही जोएस विनसेट लंडन की रेहने वाली थी इनकी नौकरी चली गई थी जिससे ये काफी परेशान हो गई थी .

एक बार tv देखते हुए इसे अटैक आ गया और वो मर गई.

लेकिन इसके बाद भी किसी को पता नही चला की ये मर गई है क्योंकि इनके घर बिजली का बिल अपने आप बैंक से कट जाता था और लाश की गंध नही अति थी क्योंकि उसके घर के बाहर काफी कचरा था कही दिनो बाद भी दोस्तो को इनके मैसेज का रिप्ल्याय नही आया लेकिन जब इनका बैंक बैलेंस खतम हो गया तो लाइट बिल टाइम पर नही आता था लेकिन फिर भी TV शुरू था .जिसके बाद पुलिस इनके घर गई तो पता चला की

सड़ी हुई लाश आज भी उसी सोफे पे बैठी हुई थी .

winset
winset

Fact no 4. ऑल आउट पीने से क्या होगा.

 

4. कही बार छोटे बच्चे ऑल आउट का पानी पी जाते है.

लेकिन ऑल आउट का पानी पीने से क्या होता है ये दवाई मच्छरों के लिए बोहोत घातक है लेकिन ह्यूमन बॉडी पर इसका ज्यादा असर दिखाई नहीं देता है ऑल आउट पीने से मिर्गी के दौरे पड़ सकते है सिर में दर्द और पेट ने जलन जैसे दिक्कतें भी हो सकती है कही बार लोगो बच्चो को जबरदस्ती बच्चो को उल्टी कराने की कोशिश करते है लेकिन आपको बतादे की भूलकर भी ऑल आउट पीने वाले व्यक्ति को उल्टी नही करनी है

क्योंकि इससे वो सारा कैमिकल वींट पाइप में भी जा सकता है.

बेहतर यही होगा की आप जल्दी से नजदीकी हॉस्पिटल में जाये

Allout
Allout

 

Fact no 5.जर्मनी में जेल से भाग जाने वालोके के लिए कोही भी सजा नही है

क्योंकि आजाद होना हर किसी का अधिकार है

 

Fact no 6. न्यूजीलैंड दुनिया का ऐसा देश है जहा लोगो से ज्यादा पालतू जानवर ज्यादा है

 

Fact no 6. पानी के बाद कंक्रीट सबसे ज्यादा यूज होनेवाला पदार्थ है.

 

 

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.