Plane में Eagles लेकिन क्यों

Fact no 1. Plane में Eagles लेकिन क्यों

Eagle

1. ये फोटो देखने के बाद आपके दीमाक में यही यही सवाल आया होगा की इतने सारे Eagles Plane में लेकिन क्यों | दोस्तो 2017 में सऊदी अरब के एक प्रिंस ने कतर एयरवेज यात्रा करने के लिए अपने साथ साथ अपने 80 बाज़ो के भी टिकिट खरीदे थे | जैसा की आप जानते है की बाज़ अरब का राष्ट्रीय पक्षी है |

और सऊदी अरब के लोग इन्हे बोहोत प्रिय पक्षी भी मानते है |

 

Atlas Obscura लेख के अनुसार Eagles यात्रा करने के लिए यूएई से अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं | इसके अनुसार पासपोर्ट इन पक्षियों को कुवैत, कतर, ओमान, सऊदी अरब, पाकिस्तान, मोरक्को और सीरिया इन देशों में यात्रा करने की अनुमति देता है | और

एयरलाइन के प्रतिनिधि ने ये बताया है की बाज़ों को अपनी अपनी सीट होनी चाहिए और उन्हें सफेद कपड़े पर रखा जाना की चाहिए |

 

Fact no 2. आर्मी के कुत्तों को रिटायरमेंट के बाद गोली क्यों मार दी जाती है

Army dog
Army dog

 

2. दोस्तो क्या आपको पता है की आर्मी के कुत्तों को रिटायरमेंट के बाद गोली मार दी जाती है  |

जैसा की आप जानते है आर्मी में कुत्तों को ट्रेनिंग के वक्त बोहोत से गुप्त इलाके की जानकारियां दी जाती है | और आर्मी के कुत्ते इतने वफादार और इंटेलिजेंट होते है इन्हे हर एक जानकारी अपने आखिरी समय तक याद रहती है | और जब कोही कुत्ता एक महीने से ज्यादा समय तक बीमार रहता है और ड्यूटी नही कर पता तो उसे जेहर देके मार दिया जाता है क्योंकि उन्हें आर्मी के बेस लोकेशन और कैंपस की पूरी जानकारी होती है |

साथी वे अन्य गुप्त जानकारियां भी रखते है|

 

Fact no 3. क्या आप जानते है की Ak 74 राइफल दुनिया की अकेली ऐसी राइफल है

जो किसी भी वातावण में काम करती है मतलब पानी , रेत और मिट्टी में भी

AK47
AK47

 

 

Fact no 4. फिनलैंड के 2 अजीब खेल

Phone throwing
Phone throwing

1. फ़िनलैंड में एक ऐसा खेल खेला जाता है जिसमें जो भी व्यक्ति अपने फोन को सबसे दूर फेंकेगा वह जीत जाता है और यह खेल साल 2000 से चलता आ रहा है और ये एक इंटरनेशनल लेवल का खेल है.

Dries नाम के व्यक्ती पर फ़ोन को सबसे दूर फेंकने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है

 

2. Race

और फिनलैंड में एक और खेल है जिसमे अपने वाइफ को उल्टा लटकाकर दोडना पड़ता है 300 मीटर की इस रेस में अपने वाइफ को कंधे पर उल्टा लटकाकर कही सारे मुश्किलों को पार करने पर इस खेल में जो भी विजेता होता है उसे अपने वाइफ के वजन जितनी बीयर इनाम में दी जाती है

यानी जिसकी पत्नी जितनी मोटी उसे इतनी बीयर दी जाएगी

 

 Fact no 5.

दोस्तो सुबह खाली पेट चाय नही पीनी चाहिए

क्योंकि इसमें मौजूद कैफीन से ब्रेन पावर कम होती है और इससे चिड़चिड़ापन भी आने लगता है |

 

Fact no 6.

आपको ये पता होना चाहिए की बोहोत ज्यादा जोर से छींकने से आपकी पसलिया भी टूट सकती है |

Fact no 7.

जर्मनी में जेल से भाग जाने वालोके के लिए कोही भी सजा नही है

क्योंकि वहा आजाद होना हर किसी का अधिकार है |

 

Print Friendly, PDF & Email
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.