Salaar के डायरेक्टर ने शूटिंग पर लगाया ब्रेक , Prabhas के सामने रखी शर्त !
खबरों के अनुसार Salaar के डायरेक्टर ने शूटिंग पर लगाया ब्रेक , Prabhas के सामने रखी शर्त ! बाहुबली के जाने माने एक्टर प्रभास की मूवीज Sahoo और Radhe Shyam उनके फैंस को ज्यादा पसंद नही आयी . और उनकी कमाई भी पूरी तरह से कम थी .और राधे श्याम में प्रभास को किसी तकनीक की मदत से अच्छे शेप में दिखाया गया था . लेकिन सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील उनके आने वाले मूवी के साथ ऐसा नहीं करना चाहते .उनका कहना है की प्रभास पूरी तरह से फिट होकर शूटिंग के सेट पर लौटे.
शूटिंग पर लगा दी रोक .
कब रिलीज होगी Salaar ?
सालार के मेन एक्टर प्रभास की वजह के मूवी की शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया है . जिसकी वजह है प्रभास का वेट , खबरों के जानकारी के अनुसार प्रभास अपने वजन को लेकर काफी ईश्यु झेल रहे है .पिछली मूवी राधे श्याम में भी आपने उन्हे अनफिट देखा होगा. लेकिन सालार एक एक्शन मूवी है. जिसमें प्रभास का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा. वही इस मूवी का बजेट भी काफी ज्यादा है .इसलिए डायरेक्टर ने प्रभास को अपने ब्रैंड लुक अवतार में तैयार होकर फिरसे सेट पर लौटने की शर्त रखी है. और प्रशांत नील इसमें कोही समजौता नही करना चाहते .
अब प्रभास तब तक इस मूवी की शूटिंग पर नही लौटेंगे जब तक डायरेक्टर प्रशांत नील की डिमांड पूरी नही हो जाति . हमारी उम्मीद भी यही है की जल्द से जल्द प्रभास अपने पुराने लुक में अपने फैंस के सामने आए ताकि सभी प्रभास को फिरसे एक बड़े परदे पर देख पाए .
सालार मूवी में एक्ट्रेस के तौर पर श्रुति हसन और उनके साथ साथ पृथ्वीराज सुकुमरन , जगपति बाबू नजर आयेंगे .ये मूवी कब तब रिलीज होगी इसकी डेट अभी तक सामने नहीं आयि है. लेकिन उपलब्ध जानकारी के अनुसार 2023 के एंड तक इस मूवी को रिलीज कर दिया जायेगा .